Om Birla Amit Shah will come to Rajasthan Gangapur City Gaon Thadi today will participate in Kisan Sahakar Sammelan | Rajasthan : ओम बिरला व अमित शाह आज गंगापुर सिटी आएंगे, किसान सहकार सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Om Birla and Amit Shah today Gangapur City : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार 26 अगस्त को दोपहर एक बजे राजस्थान के गंगापुर सिटी के गांव थड़ी में आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Farmers Cooperation Conference organized in Gaon Thadi : राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का राजस्थान दौर भी तेज हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार 26 अगस्त को दोपहर एक बजे राजस्थान के गंगापुर सिटी के गांव थड़ी में आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इफको की तरफ से किसान सहकार सम्मेलन का अयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम अमित शाह मुख्य अतिथि व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशिष्ट अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में किसानों के हित, पर्यावरण सुरक्षा एवं टिकाउ खेती करने में इफको नैनो उवरकों के योगदान पर चर्चा की जाएगी। अमित शाह एक बार पुन: 3 सितंबर को भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा का बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से आगाज करेंगे।
अमित शाह की सभा के लिए बनाए गए तीन डोम
कार्यक्रम संयोजक और टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश चंद मीणा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगापुरसिटी जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया और एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर अमित शाह की सभा के लिए तीन डोम बनाए गए हैं। साथ ही कुछ ही दूरी पर हेलीपैड भी बनाया गया है। सभा स्थल पर मंच के अलावा बैठक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
राजस्थान में टूटेगी पुरानी परम्परा सचिन पायलट बोले – कांग्रेस रचेगी इतिहास
3 सितंबर फिर राजस्थान आएंगे अमित शाह
अमित शाह एक बार पुन: 3 सितंबर को भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा का बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से आगाज करेंगे। BJP की परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य उदयपुर, बांसवाड़ा संभाग की विधानसभा सीटों के मतदाताओं का लुभाना है। यह परिवर्तन यात्रा उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में जाएगी। भाजपा की तैयारियां जोरों से चल रही है। यह परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की तरह आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश है। कांग्रेस ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राहुल गांधी की चुनावी सभा से शुरुआत की थी।
अपराधियों को सीएम अशोक गहलोत की चेतावनी, बोले – अपराध छोड़ें या फिर राजस्थान