Holi 2025: होली की छुट्टी पर घर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें फुल, जानें बुकिंग डेट्स

Last Updated:March 11, 2025, 13:38 IST
Holi 2025: होली पर अलवर और भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग त्योहार मनाने अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अलवर से आपको ट्रेन की यात्रा करनी है और अभी तक आपने रिजर्वेशन न…और पढ़ें
उत्तर पश्चिम रेलवे
हाइलाइट्स
होली पर अलवर से लंबी दूरी की ट्रेनें फुल हो चुकी हैं.अलवर से मुंबई के लिए गरीबरथ ट्रेन में 8 मई तक टिकट उपलब्ध.अहमदाबाद के लिए आश्रम एक्सप्रेस में 23 अप्रैल तक टिकट बुक करें.
आसिफ खान/अलवर. होली के मौके पर अलवर और भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप अलवर से ट्रेन की यात्रा करने की सोच रहे हैं और अभी तक रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. होली के त्योहार को देखते हुए अलवर से लंबी दूरी की ट्रेनें फुल हो चुकी हैं और कई ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमिक क्लास, स्लीपर और थर्ड एसी बर्थ खाली नहीं हैं. भारतीय रेल की ओर से यात्रियों के लिए 2 महीने पहले से रिजर्वेशन शुरू हो जाता है, लेकिन अब कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है.
जानें बुकिंग डेट्स1) अलवर से मुंबई के लिए गरीबरथ ट्रेन के थर्ड एसी में टिकट बुकिंग 8 मई तक उपलब्ध हैं.2) अहमदाबाद के लिए आश्रम एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 9 मई तक उपलब्ध हैं, जबकि थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी के टिकट 23 अप्रैल तक बुक किए जा सकते हैं.3) पोरबंदर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास और थर्ड एसी के टिकट 6 मई तक उपलब्ध हैं.4) जम्मूतवी के लिए पूजा एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास और थर्ड एसी के टिकट 9 मई तक, और थर्ड एसी इकोनॉमी के टिकट 7 मई तक बुकिंग के लिए हैं.5) शालीमार एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 9 मई तक और थर्ड एसी के टिकट 7 मई तक उपलब्ध हैं.6) साबरमती के लिए योगा एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 10 मई तक और थर्ड एसी इकोनॉमी के टिकट 23 अप्रैल तक बुक किए जा सकते हैं.7) चंडीगढ़ के लिए दौलतपुर चौक एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 16 अप्रैल तक और थर्ड एसी के टिकट 29 मार्च तक उपलब्ध हैं.8) जोधपुर के लिए मंडोर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 16 अप्रैल तक और थर्ड एसी तथा थर्ड एसी इकोनॉमी के टिकट 19 मार्च तक बुकिंग के लिए हैं.9) अमृतसर के लिए अमृतसर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 14 अप्रैल तक और थर्ड एसी तथा थर्ड एसी इकोनॉमी के टिकट 21 अप्रैल तक उपलब्ध हैं.10) बीकानेर के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 12 अप्रैल तक और भुज के लिए बरेली-भुज एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के टिकट 12 अप्रैल तक, थर्ड एसी के टिकट 5 मई तक और थर्ड एसी इकोनॉमी के टिकट 1 मई तक बुक किए जा सकते हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 13:38 IST
homerajasthan
होली की छुट्टी पर घर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, अलवर रेलवे स्टेशन से होली पर ट्रेनें फुल