रामबाग गोल्फ क्लब जयपुर: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की पसंद

जयपुर. शहर के युवा खिलाड़ी गोल्फ खेल में दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना रहे हैं, जिनकी शुरुआत जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब से हुई. इसी गोल्फ क्लब से खेलते हुए जयपुर के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई खिताब जीते. अक्सर गोल्फ खेल को अमीरों या वीआईपी लोगों का खेल माना जाता है, लेकिन जयपुर के साधारण परिवारों से आने वाले इन खिलाड़ियों ने गोल्फ में नई ऊंचाइयों को छुआ है.
अगर बात करें उन खिलाड़ियों को गोल्फ की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले गोल्फ मैदान की, तो जयपुर में स्थित रामबाग गोल्फ क्लब केवल जयपुर का नहीं बल्कि राजस्थान का सबसे पुराना गोल्फ क्लब है. इसे रामबाग पैलेस के हेरिटेज होटल में तब्दील होने से पहले जयपुर की महारानी गायत्री देवी ने अपने महल के प्रांगण में बनवाने का आदेश दिया था. इसके बाद 1944 में, राजपूताना का पहला गोल्फ कोर्स रामबाग गोल्फ क्लब के रूप में बनकर तैयार हुआ, तभी से यहां से गोल्फ खिलाड़ियों का उद्भव शुरू हुआ. आज रामबाग गोल्फ क्लब भारत के बेहतरीन गोल्फ कोर्स में शामिल है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है और दुनियाभर के गोल्फ खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ क्लब: रामबाग गोल्फ क्लब
रामबाग गोल्फ क्लब में हर दिन खिलाड़ी, सेना के रिटायर्ड अधिकारी और बिज़नेस पर्सन दूर-दूर से गोल्फ खेलने आते हैं. क्लब में पिछले 30 वर्षों से गोल्फ खेल रहे गगन बताते हैं कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हाल ही में नए ग्रीन्स और सैंड स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं. इसमें 2 और 7 नंबर ग्रीन्स के अलावा क्लब में एक आर्टिफिशियल ग्रीन भी बनकर तैयार हुआ है, जिसमें विशेष रूप से वियतनाम से आयातित एस्ट्रोटर्फ लगाई गई है.
2 और 7 नंबर ग्रीन्स को विशेष रूप से 5500 स्क्वेयर फीट के क्षेत्र में तैयार किया गया है. इसकी कॉन्ट्यूरिंग और स्लोप अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं, जिससे गोल्फ खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच के दौरान मिलने वाले ग्रीन्स पर बेहतरीन प्रैक्टिस कर सकें. गगन बताते हैं कि जयपुर के इस गोल्फ कोर्स से पल्लवी जैन, नितिका जड़ेजा, विशाल सिंह, खुशी खानिजा और जूनियर कैटेगरी में ओजस्विनी सारस्वत, शिक्षा जैन, इति चौधरी जैसी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है. इनमें ज्यादातर खिलाड़ी सामान्य परिवारों से आते हैं, लेकिन उन्होंने अपने खेल से साबित कर दिया है कि यह खेल सिर्फ अमीरों के लिए नहीं है. हर कोई इसे खेल सकता है.
क्यों खास है रामबाग गोल्फ कोर्स
राजस्थान में रामबाग गोल्फ कोर्स एकमात्र ऐसा गोल्फ कोर्स है जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्रीन्स हैं. यही कारण है कि यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. इसके अलावा गोल्फ कोर्स में खिलाड़ियों के लिए सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं. राजस्थान के जूनियर खिलाड़ी अक्सर अपने गोल्फ करियर की शुरुआत इसी गोल्फ कोर्स से करते हैं. रामबाग गोल्फ क्लब में खिलाड़ियों के लिए पार्किंग, रेस्टोरेंट जैसी सभी व्यवस्थाएं हैं, इसलिए भारत के अलग-अलग शहरों से खिलाड़ी यहां गोल्फ खेलने आते हैं.
यहां लगातार नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है, जिससे खिलाड़ियों में गोल्फ के प्रति उत्साह बना रहता है. हाल ही में यहां PGTI प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें कपिल देव भी पहुंचे थे. आने वाले दिनों में रामबाग गोल्फ क्लब में ऑल इंडिया लेडीज़ एंड जूनियर गर्ल्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जिसका खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.



