Entertainment

1988 की TOP-7 फिल्में, सब पर अकेले भारी पड़े थे अनिल कपूर, देखते रह गए थे अमिताभ, शत्रुघ्न, मिथुन और आमिर खान

Last Updated:October 14, 2025, 22:05 IST

7 Highest Grossing Films Of 1988: साल 1988 अनिल कपूर के लिए काफी लकी साबित हुआ था, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी थी. अनिल कपूर की इस फिल्म का नाम था ‘तेजाब’. दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि यह 1988 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. तो चलिए, आपको उस साल की 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

नई दिल्ली. 1988 में अनिल कपूर बॉक्स ऑफिस पर छा गए. उनकी फिल्म ‘तेजाब’ ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. इस फिल्म के साथ अनिल ने न केवल अमिताभ बच्चन, बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती और आमिर खान को भी पीछे छोड़ दिया, जो ‘तेजाब’ के सामने फीके पड़ गए. तो आइए 1988 की 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

तेजाबः यह एक एक्शन रोमांस फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित को उनका पहला बड़ा ब्रेक दिया था, जिससे वह रातोंरात स्टार बन गई थीं और साथ ही मिस्टर इंडिया (1987) की सफलता के बाद अनिल कपूर के सुपरस्टार होने का दर्जा भी मजबूत हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण और सह-लेखन एन चंद्रा ने किया था. विकिपीडिया के अनुसार, यह साल 1988 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

शहंशाहः यह एक एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्माण और निर्देशन टीनू आनंद ने किया था, जिसकी कहानी जया बच्चन ने और पटकथा इंदर राज आनंद ने लिखी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, प्राण, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा और शरत सक्सेना व मुराद सहायक भूमिकाओं में थे. यह फिल्म बच्चन की तीन साल के अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी का प्रतीक है, जिसके दौरान उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. इस अंतराल के दौरान भी अमिताभ की फिल्में रिलीज होती रहीं क्योंकि वे ऐसी परियोजनाएं थीं जिन्हें उन्होंने पहले ही पूरा कर लिया था. यह साल 1988 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

कयामत से कयामत तकः यह एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म थी, जिसका निर्देशन मंसूर खान ने अपने निर्देशन में किया था और नासिर हुसैन ने इसे लिखा और निर्मित किया था. फिल्म में आमिर खान और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में आनंद-मिलिंद का संगीत था और मजरूह सुल्तानपुरी ने गीत लिखे थे. यह आमिर खान की पहली फिल्म थी, जो साल 1988 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

खून भरी मांगः यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन और निर्माण राकेश रोशन ने किया था. इसमें रेखा एक विधवा की भूमिका में थीं, जिसकी उसके दूसरे पति द्वारा लगभग हत्या कर दी जाती है और वह बदला लेने निकल पड़ती है. यह फिल्म रेखा के लिए एक वापसी फिल्म थी, और आलोचनात्मक और व्यावसायिक रूप से सफल रही. यह साल 1988 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

वक्त की आवाजः यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन के. बापय्या ने किया था. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे. मौसमी चटर्जी, कादर खान, शक्ति कपूर, रंजीत, गुलशन ग्रोवर और असरानी सहायक भूमिकाओं में थे. यह साल 1988 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

सोने पे सुहागाः यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण अब्दुल हाफिज नाडियाडवाला ने एजी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया था और इसका निर्देशन के. बापैया ने किया था. इस फिल्म में नूतन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों, श्रीदेवी, किमी काटकर, निरूपा रॉय, कादर खान, शक्ति कपूर, परेश रावल, अनुपम खेर और नवीन निश्चल जैसे कलाकार शामिल थे. यह साल 1988 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Tezaab, Shahenshah, Qayamat Se Qayamat Tak, Khoon Bhari Maang, Waqt Ki Awaaz, Anil Kapoor, तेजाब, शहंशाह, कयामत से कयामत तक, खून भरी मांग, वक्त की आवाज, अनिल कपूर

पाप की दुनिया: शिबू मित्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, चंकी पांडे, नीलम, प्राण और डैनी डेन्जोंगपा ने अभिनय किया था. यह फिल्म 1988 में बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. यह साल 1988 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 14, 2025, 22:05 IST

homeentertainment

1988 की TOP-7 फिल्में, सब पर अकेले भारी पड़े थे अनिल, देखते रह गए थे अमिताभ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj