Sports

Shubman Gill vs Sanju Samson IND Playing XI 2nd t20i vs SA: गिल से बेहतर संजू का रिकॉर्ड, पिछली 16 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा पाए शुभमन, फिर भी सैमसन क्यों बाहर?

Last Updated:December 11, 2025, 09:47 IST

Shubman Gill IND vs SA 2nd T20: भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी तकनीक को गैरपारंपरिक शैली से ज्यादा क्लासिकल शैली में बदल लिया है, जिससे उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वैसा फायदा नहीं मिल रहा है, जैसा उन्होंने सोचा था. इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली सीरीज में 754 रन बनाने वाला यह बैटर टी-20 में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहा.16 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा पाए गिल फिर भी संजू क्यों टीम इंडिया से बाहर?संजू सैमसन vs शुभमन गिल

नई दिल्ली: जब से शुभमन गिल को भारतीय टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है तब से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी भी टूट चुकी है. इतना ही नहीं संजू सैमसन को अब प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिलती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में हुए पहले टी-20 में वह टीम से बाहर थे. आज न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी उन्हें जगह मिलती मुश्किल नजर आ रही है. इस बीच टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल की गिरती फॉर्म भी सवालों के घेरे में है.

पिछली 16 पारियों में एक भी फिफ्टी नहींभारतीय उपकप्तान शुभमन गिल पर बतौर ओपनर बेहतर प्रदर्शन का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जो उनके खेल में भी देखा जा सकता है. खुद गिल को भी पता है कि कैसे उन्हें जबरदस्ती इस फॉर्मेट में एडजस्ट किया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम से बाहर हैं. रिकॉर्ड पर नजर डाले तो पता लगता है कि पिछली 16 टी-20 पारियों में गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. इस दौरान आठ पारियां तो ऐसी रही है, जिसमें वह 15 या उससे कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. दूसरी ओर संजू सैमसन बतौर ओपनर अपनी पिछली 12 पारियों में तीन शतक जमा चुके हैं.

शुभमन गिल- तीनों फॉर्मेट में साल 2025 का प्रदर्शन

फॉर्मेट पारीरनऔसतSR100s50sHST20I1326326.3143.710047वनडे114904988.7622112टेस्ट1698370.263.751269आईपीएल1565050155.870693*

संजू सैमसन और गौतम गंभीर

आकाश चोपड़ा ने भी उठाए सवालपूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी टी-20 सेटअप में शुभमन गिल की जगह और उनके मौजूदा फॉर्म पर सवाल उठाया है. आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि गिल जरूरत से ज्यादा कोशिश करने के चक्कर में फेल हो रहे हैं.

सिर्फ संजू-यशस्वी नहीं अभिषेक शर्मा का भी दबावसाल 2025 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए गिल का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है. इसके उलट उनके खास दोस्त और सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने 2025 में 18 मैच में 397 गेंद पर 188.5 के स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए हैं, जिसमें 48 छक्के शामिल हैं – यानी हर मैच में लगभग तीन छक्कों का औसत. टी-20 विश्व कप से पहले भारत को इस प्रारूप में अब नौ और मैच खेलने हैं और गौतम गंभीर चाहेंगे कि उनके मुख्य बल्लेबाजों में से एक गिल इस प्रारूप में लय फिर हासिल कर लें.

About the AuthorAnshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 09:47 IST

homecricket

16 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा पाए गिल फिर भी संजू क्यों टीम इंडिया से बाहर?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj