भरतपुर में साप्ताहिक पशुहाट की शुरुआत, सुविधाओं का विस्तारीकरण जारी

भरतपुर: भरतपुर के श्री जसवंत प्रदर्शनी परिसर में 18 मार्च 2024 से साप्ताहिक पशुहाट की शुरुआत हो गई है. यह पशुहाट हर सोमवार को श्री लालजी महाराज गढी सावंलदास गौशाला की भूमि पर आयोजित होगी. जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर पशुहाट स्थल पर आधारभूत सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है.
संयुक्त निदेशक पशुपालन खुशीराम मीणा ने बताया कि नवीन पशुहाट स्थल पर जेसीबी द्वारा भूमि का समतलीकरण किया गया है और बबूल व अन्य झाडियों की सफाई कराई जा रही है. पशुओं के लिए चार पानी की टंकियां स्थापित की गई हैं और पेयजल के लिए टैंकर से आपूर्ति की जाएगी. धूप से बचाव के लिए प्रत्येक साप्ताहिक पशुहाट में 15×15 फुट के तीन टेंट लगाए जाएंगे.
9000 फुट गिट्टी वाली सड़क का कराया निर्माण वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए, पशुपालन विभाग ने 9000 फुट गिट्टी वाली सड़क का निर्माण कराया है.गौशाला परिसर में जिला कलक्टर ने 500 वृक्षों का पौधारोपण करवाया है और नवीन पशुहाट स्थल पर 2000 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है. वाहन से पशुओं को उतारने-चढ़ाने के लिए 80 फुट लंबी पत्थरों से बनी अड्डी का निर्माण भी जल्द पूरा किया जाएगा. पशुपालन विभाग पशुपालकों और पशुओं की सुविधा के लिए कृतसंकल्पित है.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:33 IST