IND vs SA 1st ODI LIVE SCORE: भारत बनाम साउथ अफ्रीका में घमासान, टॉस थोड़ी देर में

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में आज आमने सामने हैं. यह मुकाबला जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की यंगिस्तान की साउथ अफ्रीका में कड़ी परीक्षा होने वाली है. भारतीय टीम पिछले 5 साल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है. भारत ने साउथ अफ्रीका में आखिरी बार 2017/18 में वनडे सीरीज जीती थी. केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम नए सिरे से सीरीज की शुरुआत करना चाहती है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 91 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां भारतीय टीम ने 38 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों में बाजी मारी है. 3 वनडे बेनतीजा रहे. साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में भारत के साथ 37 वनडे खेल चुकी है जहां भारत ने 10 जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका के खाते में 25 जीत दर्ज है. 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स.
अधिक पढ़ें …