BR Ambedakar Aur Gautam Buddh thoughts Buddhism influenced Dr Ambedkar | Buddh Purnima 2023: बौद्ध धर्म के किन विचारों ने डॉ. आंबेडकर को किया था प्रभावित, आपको भी जानना चाहिए
भोपालPublished: May 05, 2023 05:00:33 pm
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर (BR Ambedakar ) ने अपने वक्त में कहा था मैं हिंदू पैदा हुआ हूं, पर हिंदू के रूप में मरूंगा नहीं, कम से कम यह मेरे वश में है। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म (Buddhism ) अपना लिया तो आइये जानते हैं बौद्ध धर्म में वह कौन सी बात थी जिसे तर्कवादी डॉ. बीआर आंबेडकर को इतना प्रभावित किया कि वो समर्थकों के साथ बौद्ध बन गए।
BR Ambedakar Aur Gautam Buddh thoughts
गौतम बुद्ध जयंती (Buddh Purnima 2023): आज 5 मई को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती है, जिन्होंने संसार को सत्य, अहिंसा, करुणा के साथ मोक्ष का आसान मार्ग दिखाया। गौतम बुद्ध के ये मार्ग इतने आसान और इसके विचारों में हर त्यागे गए इंसान के लिए इतनी जगह थी कि समय के साथ-साथ लोग इनके विचारों में रमते गए। ये खुले विचार ही थे कि आधुनिककाल के प्रसिद्ध तर्कवादियों में से एक डॉ. बीआर आंबेडकर भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और आखिरकार हिंदू धर्म के संस्कारों में पले बढ़े समाजसुधारक विधिवेत्ता बीआर आंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा (Ambedkar Conversion To Buddhism) ले ली।