ठंड में रोज नहाना है जरूरी? सेहत पर क्या पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए

Last Updated:December 23, 2025, 19:25 IST
Winter health care tips: ठंड के मौसम में कई लोग नहाने से कतराते हैं. कोई एक दिन छोड़कर नहाता है, तो कोई हफ्ते में मुश्किल से ही पानी छूता है. कुछ लोग तो कई-कई दिनों तक नहीं नहाते. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर ठंड में रोज नहाना जरूरी है या नहीं. कितने दिन नहीं नहाए तो भी चलेगा. (रिपोर्ट: दीपक/खरगोन)
शरीर को स्वच्छ रखने के लिए आमतौर पर हर दिन नहाने की सलाह दी जाती है लेकिन ठंड के मौसम में कई लोग नहाने से कतराते हैं. कोई एक दिन छोड़कर नहाता है, तो कोई हफ्ते में मुश्किल से ही पानी छूता है. कुछ लोग तो कई-कई दिनों तक नहीं नहाते.

ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर ठंड में रोज नहाना जरूरी है या नहीं. कितने दिन नहीं नहाए तो भी चलेगा. इसपर आयुर्वेद और एलोपैथिक डॉक्टर क्या कहते हैं, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

मध्य प्रदेश के खरगोन के आयुर्वेद विशेषज्ञ (एमडी) डॉ. संतोष मौर्य लोकल 18 को बताते हैं कि ठंड के मौसम या अन्य दिनों में भी व्यक्ति को कितने दिन में नहाना चाहिए, ऐसा कोई वर्णन नहीं है लेकिन आयुर्वेद शास्त्र में स्नान को तन और मन की शुद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक माना गया है.
Add as Preferred Source on Google

स्नान करने से शरीर के रोम छिद्र खुलते हैं, जिससे शरीर हल्का, स्वच्छ और मानसिक रूप से भी तरोताजा महसूस करता है. इससे शरीर का तापमान भी कम हो जाता है, जिससे ठंड कम लगती है. उन्होंने कहा कि रोज नहाना या कुछ दिन छोड़कर नहाना पूरी तरह व्यक्ति की जरूरत और सुविधा पर निर्भर है.

हालांकि ठंड में नहाने के बाद कई लोगों की स्किन रूखी हो जाती है. इसका कारण बाहर की ठंडी हवा है, जो स्नान के बाद सीधे त्वचा पर असर डालती है. पसीना भी उतना बाहर नहीं निकल पाता, जिससे स्किन ड्राईनेस बढ़ जाती है.

डॉ. मौर्य सलाह देते हैं कि इस मौसम में हल्के गर्म पानी से नहाना फायदेमंद है. अगर पानी में थोड़ा नींबू मिला लिया जाए, तो त्वचा का रूखापन काफी कम हो जाता है और शरीर पूरे दिन तरोताजा रहता है. नहाने से पहले सरसों के तेल से हल्की मालिश कर लेनी चाहिए. इससे त्वचा मुलायम रहती है और बॉडी लोशन की जरूरत भी कम पड़ती है.

वहीं एलोपैथिक डॉक्टर डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव (MBBS) ने बताया कि ठंड में भी रोज नहाना बहुत जरूरी है. नहाने में लापरवाही करने पर वातावरण में मौजूद सूक्ष्म बैक्टीरिया शरीर से चिपककर अंदर चले जाते हैं.

इससे त्वचा संबंधी समस्याएं, एलर्जी और पेट से जुड़े रोग होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए ठंड में भी नियमित स्नान करना सेहत के लिए बेहतर माना जाता है. अगर आपका शरीर कुछ दिन नहाए बिना भी तरोताजा रहता है, तो अपनी इच्छा अनुसार नहाने से परहेज कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 13:08 IST
homelifestyle
ठंड में रोज नहाना है जरूरी? जानिए सेहत पर क्या पड़ता है असर



