Water not coming in taps installed in public places of Bikaner city thirst of passers by not quenched
रिपोर्ट: निखिल स्वामी
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है, जिससे पेयजल स्त्रोतों पर असर होना शुरू हो गया है. इसके चलते शहरी एरिया में कुछ जगह पर हैंडपंप लगे हुए है, जो अब बंद है. स्थानीय निवासी पवन पुरोहित ने बताया कि कुछ समय पहले तक तो हैंडपंप सही चल रहा था, शायद कुछ नट खराब या ढीला होने से पानी नहीं आ रहा है.
यहां होली चौक में सार्वजनिक रूप से पानी का स्टैंड बनाया हुआ है, लेकिन इनमें एक या दो नल से पानी आता है. जबकि, यहां 8 से 10 टूटियां लगी हुई है, फिर भी एक या दो में पानी आता है और बाकी टूंटी या नल बंद पड़े है. लोगों का कहना है अब इसी माह से नहरबंदी भी शुरू हो जाएगी, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या खड़ी हो जाएगी. स्थानीय लोगो का कहना है सरकार को इसको लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए और इन बंद पड़े नलों और हैंड पंप को सही करवाना चाहिए.
शहर के हर चौक में पानी का स्टैंड
शहर के हर चौक में पानी का स्टैंड बनाया गया है.शहर में पानी के नल का स्टैंड करीब 10 से 15 जगहों पर बनाया गया है. इन जगहों पर तो हालत यह हैं कि कुछ जगहों पर तो नल बंद कई सालों से बंद पड़े हैं तो कुछ जगहों पर एक या दो नल ही चलते है.बंद पड़े नलों से अब पशुओं के पीने का पानी की समस्या भी बढ़नी शुरू हो गई.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 19:22 IST