National
छिपकर अयोध्या पहुंच गए खिलाड़ी, किसी को भी नहीं लगी भनक, चुपचाप कर लिया दर्शन

अयोध्याः अयोध्या में नवनिर्मित रामलला के मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. आम जन से लेकर वीवीआईपी तक दर्शन करने लगातार पहुंच रहे हैं. बुधवार को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचीं. वहीं गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रिकेट टीम के कई सदस्य भगवान राम के शरण में पहुंचें. इस दौरान क्रिकेटर केशव महाराज, कोच जस्टिन लैंगर और जोंटी रोड्स ने प्रभु श्री राम का दर्शन किया. ये सभी लोग गुपचुप तरीके से अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन-पूजन किया. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुपचुप तरीके से दर्शन कराया गया. खिलाड़ियों के दर्शन करने की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सब हाथ जोड़े हुए हैं.
.
Tags: Jonty Rhodes, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 15:14 IST