क्या इज़रायल और ईरान में होगा युद्ध? दूतावास पर इज़रायली हमले की सज़ा देने का ईरानी सेना को मिला आदेश | Iran’s armed forces ordered to punish Israel for its attack

ईरानी सेना के डिप्टी कमांडर की हुई मौत
इज़रायल के दमिश्क में ईरानी दूतावास पर किए हमले में ईरान का सैन्य सलाहकार और डिप्टी कमांडर मुहम्मद अली रेजा जाहेदी भी मारा गया। साथ ही 7 अन्य ईरानी सैनिक भी इस हमले में मारे गए।
ईरानी सेना को मिले इज़रायल को सज़ा देने के आदेश
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने इज़रायल को ईरानी दूतावास पर हमले की सज़ा देने की चेतावनी दी है। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार खामेनेई ने ईरान की सेना को इज़रायल को सज़ा देने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में जल्द ही ईरानी सेना इस आदेश के तहत इज़रायल से बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर सकती है।
BREAKING:
🇮🇷Iran’s Supreme Leader has ordered the Armed Forces to punish Israel for its air strikes on the Iranian consulate in Syria. pic.twitter.com/OzNXW2fvGA
— Megatron (@Megatron_ron) April 2, 2024
क्या इज़रायल और ईरान में होगा युद्ध?
इज़रायल के दमिश्क में ईरानी दूतावास पर किए हमले का जवाब देने के लिए ईरानी सेना को आदेश मिल गए हैं। ऐसे में अगले कुछ दिन में ईरानी सेना कुछ बड़ा कर सकती है। इससे इज़रायल और ईरान के बीच टेंशन और बढ़ेगी क्योंकि अगर ईरान की सेना इज़रायल में कहीं भी हमला हमला करता है या किसी दूसरे देश में इज़रायली दूतावास, नागरिकों या सेना की टुकड़ी को निशाना बनाती है, तो इज़रायली सेना भी उसका जवाब देने की कार्रवाई कर सकती है। ऐसे में दोनों देशों की तरफ से एक के बाद एक हमलों से मामला इतना गंभीर हो सकता है कि दोनों देशों के बीच युद्ध भी शुरू हो सकता है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने दी इज़रायल को चेतावनी, कहा – ‘सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले की मिलेगी सज़ा’