History Sheeter Arrested For Selling Smack – स्मैक बेचने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

20 ग्राम स्मैक बरामद

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने स्मैक बेचने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक और बिक्री के 9200 रुपए बरामद किए हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नेरट की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नशा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी आमेर सौरभ तिवा़ड़ी और थानाधिकारी प्रदीप सिंह की टीम गठित की गई। टीम ने ब्रह्मपुरी में कार्रवाई करते हुए स्मैक रखने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरभ अग्रवाल (33) पुत्र बसंत कुमार गुप्ता गुरू की गली सीताराम बाजार ब्रह्मपुरी का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह स्मैक कहां से लाता था और यहां किन लोगों को सप्लाई करता था।
Show More