सऊदी अरब से आया शख्स, चाल देख दौड़ आया खुफिया विभाग, खुलवाई पैंट तो मच गया बवाल!

Last Updated:March 28, 2025, 12:48 IST
जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुस्तैदी की वजह से सोने की तस्करी पकड़ी गई. तस्कर ने जिस तरह से सोने को अपने शरीर के अंदर छिपा रखा था, इसका खुलासा एक्सरे के बाद ही हो पाया.
रेक्टम में सोना छिपाकर विदेश से लाया था शख्स (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में दिनों दिन सोने के भाव बढ़ते जा रहे हैं. जहां इन दिनों एसआईपी आउट म्युच्युअल फंड्स में गिरावट देखने को मिल रही है,वहीं इसकी जगह सोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस समय सोने में ही इन्वेस्ट कर रहे हैं. भारत में सोने की बढ़ती डिमांड और कीमतों की वजह से इसकी तस्करी के मामले भी काफी बढ़ गए हैं. खासकर सऊदी अरब से आने वाले लोग वहां से सस्ता सोना देश में लेकर आने के कई जुगाड़ लगाते हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारीयों और सीआईएसएफ के जवानों की मुस्तैदी की वजह से सोने के दो तस्कर पकड़े गए. इनमें से एक तस्करी कर रहा था और दूसरा उसका साथी था जो इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. दोनों रियाद से आए थे. अधिकारीयों को गुप्त सूचना मिली थी इस फ्लाइट से सोने की तस्करी की जा रही है. दोनों संदिग्धों के हाव-भाव और चालढाल से शक हुआ और इनकी तलाशी ली गई. तलाशी में उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया. लेकिन जब शक के कारण उनका एक्सरे करवाया गया तब अधिकारीयों के भी होश उड़ गए. शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट के अंदर सोना घुसाया था.
बॉडी के अंदर मिला 70 लाख का सोनाराजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर उन्होंने फ्लाइट से आए दो यात्रियों को पकड़ लिया. इनके हावभाव ही शक पैदा कर रहे थे. जब उनकी तलाशी ली गई तो कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद उनका एक्सरे करवाया गया, जहां एक शख्स के रेक्टम में सोना नजर आया. शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट के अंदर 772 ग्राम सोना छिपा रखा था.
अलग-अलग तरीकों से हो रही तस्करीअधिकारीयों ने बताया कि ये कार्यवाई शक के आधार पर की गई थी. कस्टम जांच के दौरान उनके पास कुछ नहीं मिला था लेकिन जिस तरह से दोनों घबराए थे, उससे उन्हें यकीन हो गया था कि दाल में कुछ काला है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक मास्टरमाइंड था. जबकि जिसके रेक्टम में सोना छिपाया गया था उसे इसके लिए पैसे दिए जाने वाले थे. जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामलों में बीते कुछ समय से बढ़त देखने को मिली है. तस्कर अलग-अलग तरीकों से सोना लाते नजर आ रहे हैं.
First Published :
March 28, 2025, 12:18 IST
homerajasthan
सऊदी अरब से आया शख्स, चाल देख दौड़ आया खुफिया विभाग, खुलवाई पैंट तो मच गया बवाल