Sports
Pujara and Prithvi Shaw, now Umesh Yadav will also play county cricket, signed with Essex | पुजारा और पृथ्वी शॉ के बाद अब उमेश यादव भी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, एसेक्स के साथ किया करार

नई दिल्लीPublished: Aug 24, 2023 08:43:46 pm
इंग्लैंड के प्रमुख काउंटी क्लबों में से एक एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ अनुबंध किया है। यादव ने न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल की जगह ली है, जिनका काउंटी में सफल कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया था।
एसेक्स ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप सीजन के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ अनुबंध किया है। 35 वर्षीय यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट के अलावा 75 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 288 विकेट लिए हैं।