Rajasthan

Health Tips: बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की अपील, गर्मी से बचाव के लिए करें ये खास उपाय, नहीं तो होगी परेशानी

Last Updated:April 02, 2025, 22:19 IST

Health Tips: भरतपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की इन बातों का रखें विशेष ध्यान

स्वास्थ्य विभाग के जरूरी दिशा-निर्देश

हाइलाइट्स

स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचाव की अपीलवृद्ध, गर्भवती महिलाएं और बच्चे सतर्क रहेंधूप में जाने से बचें, हल्के कपड़े पहनें

भरतपुर. भरतपुर जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. गर्मी के कारण लोग बीमार हो सकते हैं. खासकर वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बीमार व्यक्तियों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

मौसमी बीमारियों पर सतर्क निगरानी रखने का आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने सभी चिकित्सा संस्थानों को राज्य एवं जिला स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना करने को कहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अस्पतालों में रोगियों के उपचार हेतु शुद्ध पेयजल, ओआरएस, ड्रिप सेट, ब्लीचिंग पाउडर एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ हीं, मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त, पीलिया आदि पर सतर्क निगरानी रखने को कहा गया है.

लक्षणों से ग्रस्त होने पर ले जाएं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विभागीय कार्मिकों को और आमजन को गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया है. गर्मी से होने वाले लक्षण गर्मी के प्रभाव से शरीर में पानी व लवण की कमी हो सकती है. जिससे सिरदर्द, अत्यधिक प्यास, थकान, जी मिचलाना, चक्कर आना, शरीर का तापमान बढ़ना, पसीना आना बंद होना, त्वचा का सूखा होना, मुंह लाल हो जाना और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यदि कोई व्यक्ति इन लक्षणों से ग्रस्त हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जायें.

अत्यधिक धूप में जाने से बचें, हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनेंसीएमएचओ डॉ.गौरव कपूर ने आमजन से अपील की कि वे अत्यधिक धूप में जाने से बचें और बाहर निकलने पर हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनें, छाता टोपी या गमछे का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और नींबू पानी नारियल पानी, जूस आदि का सेवन करें. बहुत अधिक भीड़भाड़ और गर्म घुटन भरे स्थानों में जाने से बचें. बिना भोजन किए घर से बाहर न निकलें. विशेष रूप से हाई रिस्क श्रेणी के लोग जैसे कि कुपोषित बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं एवं शुगर व बीपी के मरीज गर्मी से अधिक प्रभावित हो सकते हैं. इन्हें धूप में जाने से बचना चाहिए और पर्याप्त देखभाल करनी चाहिए किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में 108 पर कॉल करें

Location :

Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan

First Published :

April 02, 2025, 22:19 IST

homerajasthan

गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj