Tahawwur Hussain Rana News: NIA Gets 18 Days Custody, Will Interrogate About 26/11 Mumbai Terror Attacks | तहव्वुर राणा अगले 18 दिन NIA की कस्टडी में रहेगा, होगी ताबड़तोड़ पूछताछ, 26/11 की साजिशों से अब उठेगा पर्दा

Last Updated:April 11, 2025, 02:43 IST
Tahawwur Hussain Rana News: स्पेशल कोर्ट के ऑर्डर के बाद एनआईए ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को कस्टडी में ले लिया है. अगले 18 दिन तक NIA अफसरों की टीम राणा से पूछताछ करेगी.
एनआईए के शिकंजे में तहव्वुर हुसैन राणा.
हाइलाइट्स
तहव्वुर हुसैन राणा अगले 18 दिन तक NIA की कस्टडी में रहेगा.राणा से 26/11 मुंबई हमलों की साजिश पर विस्तार से पूछताछ होगी.26/11 के मास्टरमाइंड राणा का प्रत्यर्पण भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता.
नई दिल्ली: 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा आखिरकार भारत की गिरफ्त में है. अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद जैसे ही वो दिल्ली पहुंचा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे विशेष विमान से उतारते ही दबोच लिया. गुरुवार देर रात राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अब मुंबई हमलों की साजिश की हर परत खुलने वाली है. राणा का भारत आना आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का ऐलान है. एक ऐसा आतंकी, जिसने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की ISI के इशारे पर मुंबई में तबाही मचवाई, अब उसी भारत की जेल में है.
NIA की टीम ने राणा से पूछताछ शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि कई बड़े राज सामने आएंगे. न सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क से जुड़े, बल्कि उन विदेशी सरगनाओं के भी जिन्होंने राणा को सालों तक बचाए रखा. 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर किए गए हमलों में 166 लोगों की जान गई थी और 238 घायल हुए थे.
NIA Takes Custody of 26/11 Mumbai Terror Attack Mastermind Tahawwur Rana Following Special Courts Orders pic.twitter.com/5A3rwETNx8
— NIA India (@NIA_India) April 10, 2025