National

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA कोर्ट में पेशी, फिर जेल? डोभाल खुद संभाल रहे पूरा ऑपरेशन

Last Updated:April 09, 2025, 18:16 IST

मुंबई हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. एनएसए अजित डोभाल इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं. राणा को एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा.तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण:पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA कोर्ट में पेशी, फिर जेल?

तहव्वुर राणा को कल तड़के भारत लाया जाएगा. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जाएगा.अजित डोभाल इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं.राणा को एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा.

नई दिल्ली. मुंबई पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. एयरफोर्स के स्पेशल विमान से तहव्वुर राणा की लैंडिंग पालम एयरपोर्ट पर होगी. इस पूरे ऑपरेशन की कमान देश के नेशनल सिक्योरिटी एडवायजर अजित डोभाल खुद संभाल रहे हैं. तहव्वुर राणा को कल तड़के विशेष विमान के जरिए पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा. इसके बाद उसे सीधा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हेडक्वार्टर पर लेकर जाया जाएगा. जहां पहले से ही सीआईएसएफ की अतिरिक्त सुरक्षा टुकड़ी को लगा दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे के बाद एनआईए की विशेष अदालत में संभावित रूप से पटियाला हाउस कोर्ट ले जाकर उसकी पुलिस कस्टडी (रिमांड) मांगी जाएगी. इसके बाद विशेष अदालत के आदेश अनुसार उसे तिहाड़ जेल की विशिष्ट सुरक्षा सेल या फिर किसी अन्य गोपनीय जगह पर भेजा जा सकता है. बताया जा रहा है कि तहव्वुर राणा को रखने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल के अलावा मुंबई की आर्थर-रोड जेल में भी विशेष तैयारी की गई है.

अजित डोभाल की पूरी नजरतहव्वुर राणा को अमेरिका से लेकर भारत तक लाने के इस पूरे ऑपरेशन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की पूरी नजर है. गृह मंत्रालय की विभिन्न एजेंसियां भी अमित शाह को भी इसके बारे में पल-पल की रिपोर्ट दे रही हैं. वहीं तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल की अहम मुलाकात गृह मंत्रालय में हुई.

Trump Tariff War LIVE: चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ ठोका, ट्रंप के 104% के जवाब में जिनपिंग का दांव

डेविड कोलमैन हेडली ने राणा को 231 बार कॉल किया थागौरतलब है कि एनआईए डोजियर के मुताबिक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा के संपर्क में था. 26/11 हमलों से पहले भारत की अपनी आठ यात्राओं के दौरान उसने राणा को 231 बार कॉल किया था. 14 सितंबर, 2006 को भारत में रेकी करने के लिए अपनी पहली यात्रा के दौरान, हेडली ने राणा को 32 से अधिक बार कॉल किया था. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा, जो पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के रूप में काम करता था, हेडली के साथ मिलकर काम कर रहा था. वो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 18:07 IST

homenation

तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण:पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA कोर्ट में पेशी, फिर जेल?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj