क्या निखिल पटेल से अलग हो गई हैं दलजीत कौर? पति के साथ हटाई फोटोज, बोलीं- ‘बच्चों पर असर…’

नई दिल्ली: क्या दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है? दलजीत कौर के फैंस तब से यह सवाल कर रहे हैं, जब से दलजीत कौर और निखिल पटेल ने एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल से हटाई हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने उनकी ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे पिछले महीने जनवरी के मध्य में परिवार की वजह से भारत में थीं.
दलजीत कौर के प्रवक्ता ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, ‘मैं बताना चाहता हूं कि दलजीत पिता और मां की सर्जरी के चलते भारत में हैं, जिन्हें उनकी जरूरत है. मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि दलजीत इस वक्त किसी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इससे उनके बच्चों पर असर पड़ेगा. कृपया बच्चों की निजता का सम्मान करें और इसे ही उनका बयान समझें.’
पिता के घुटने की सर्जरी के चलते आईं भारत
दलजीत कौर ने ईटाइम्स से हुई बातचीत में कहा, ‘मेरी डेब्यू फिल्म ‘दशमी’ रिलीज हो गई है और हाल में इसका प्रिव्यू रखा गया. बड़े पर्दे पर खुद को देखने का यह मेरा पहला अनुभव था, जो बहुत खूबसूरत था. यह बहुत अच्छा अनुभव था. मैं यहां प्रीमियर पर आई थी, लेकिन भारत में होने की असली वजह पिता के घुटने की सर्जरी है. वे बैंगलुरु में हैं.’
दलजीत कौर ने शालीन भनोट से की थी पहली शादी
दलजीत कौर ने निखिल पटेल से पिछले साल मार्च में शादी की थी. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, जिनसे उनका एक बेटा है. दोनों निखिल के साथ केन्या जाकर बस गए थे. दलजीत ने कुछ वक्त पहले अपना पॉडकास्ट शुरू किया था. बता दें कि एक्ट्रेस की ‘दशमी’ 19 जनवरी को रिलीज हुई थी.
.
Tags: Actress
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 22:19 IST