‘एनिमल’ के हिट होते ही तृप्ति डिमरी ने दिखाए तेवर! खास गुण वाले लड़के से करेंगी शादी, बताया फ्यूचर प्लान

नई दिल्ली. एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में शानदार एक्टिंग कर इन दिनों खबरों में है. संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में दिखाई देने के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश बन चुकी हैं. उन्हें यह पॉपुलैरिटी लंबे समय बाद मिली है. साल 2012 से वह इसके लिए तरस रही थीं. हाालंकि अब वह अपने चरम पर है और अब उन्हें हर कोई जानना चाहता है. इसके साथ ही अब लोग उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ में इंट्रेस्ट लेने लगे हैं. फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि वह किसे डेट कर रही है और उनके पास शादी के लिए क्या प्लान है.
अब इन सभी सवालों का तृप्ति डिमरी ने जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने होने वाले पति के बारे में खुलकर बातें की. एक बातचीत में जब उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया कि वह उनका होने वाला पति कैसा होना चाहिए तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक शादी के बारे में नहीं सोचा है. जिसके लिए तृप्ति की बस एक ही बुनियादी ज़रूरत है और वह यह कि उसका पति एक अच्छा इंसान हो.
अनुष्का शर्मा के भाई को किया था डेट
बता दें कि तृप्ति डिमरी कथित तौर पर अनुष्का शर्मा के भाई और क्लीन स्लेट प्रोडक्शंस के सह-निर्माता कर्णेश शर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन अभिनेत्री का हाल ही में ब्रेकअप हो गया और अब वह कथित तौर पर बिजनेसमैन सैम मर्चेंट से जुड़ी हुई हैं. हालांकि तृप्ति ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
आशिकी 3 में करेंगी कार्तिक संग रोमांस
पेशेवर मोर्चे पर, तृप्ति ‘एनिमल पार्क’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी और इसमें रणबीर कपूर के साथ कई खास सीन होंगे. हालांकि खबरें हैं कि तृप्ति कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में देखी जाएंगी. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि तृप्ति ने 2012 में बुलबुल से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
.
Tags: Animal, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 14:22 IST