गंगा दशहरा पर इस शुभ मुहूर्त में कर लें स्नान-दान, मिलेगा लाभ, एक साथ पड़ रहे हैं तीन योग, पंडित से सुनें उपाय

जालौर.हिंदू धर्म में गंगा दशहरे का खास महत्व है. इस दिन पवित्र गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई थीं. लोग इस दिन को शुभ मानकर दान पुण्य और शुभ कार्य करते हैं. इस साल गंगा दशहरा 16 जून को है और एक साथ तीन योग पड़ रहे हैं.
भारत को नदियों की भूमि कहा जाता है. यहां छोटी-बड़ी लगभग 200 नदियां हैं, जिसमें गंगा नदी सबसे प्रमुख है. हिंदू धार्मिक मान्यतनुसार यह सबसे पवित्र नदी भी है. इसे देवी गंगा या मां गंगा के रूप में भी पूजा जाता है. हिमालय से निकलकर गंगा 12 धाराओं में विभक्त होती है. गंगा की प्रधान शाखा भागीरथी है. यहां गंगाजी को समर्पित एक मंदिर भी है.
धरती पर अवतरित होने की कहानीज्येष्ठ माह की दशमी तिथि मां गंगा को समर्पित है. इस तिथि को गंगा दशमी या गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. पहले मां गंगा स्वर्ग में रहती थीं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी तिथि पर पहली बार मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है, जो इस वर्ष 16 जून 2024 को है. मान्यता है इस दिन गंगा नदी में स्नान और पूजन करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्तजालोर के पंडित भानु प्रकाश बताते हैं वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून रात्रि 02:32 पर शुरू हो रही है. इस तिथि का समापन 17 जून सुबह 04:45 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, गंगा दशहरा इस वर्ष 16 जून 2024, रविवार के दिन मनाया जाएगा.
पूजा-पाठ, स्नान-दान का उत्तम मुहूर्तपंचांग के अनुसार गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र का निर्माण हो रहा है, जो सुबह 11:13 तक रहेगा. इसके साथ पवित्र स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त को सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:03 से सुबह 04:45 के बीच रहेगा. इस दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. इन्हें पूजा-पाठ, स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है.
(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)
Tags: Astrology, Local18
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 20:32 IST