निकाल लें गर्मियों के कपड़े! पैक कर लीजिए रजाई-बिस्तर, राजस्थान-UP सहित 5 राज्यों से सर्दी उड़न छू, IMD का अपडेट

Last Updated:February 12, 2025, 07:18 IST
Weather Forecast 12th February: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सर्दी जल्द जाने वाली है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है. धीरे-धीरे रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने क…और पढ़ें
मौसम विभाग ने अहम अपडेट दिया. (File Photo)
Weather Forecast 12th February: अगर आप उत्तर भारत में रहते हैं तो आपको सुबह और शाम को हल्की ठंड का सामना जरूर करना पड़ रहा होगा. दिन के वक्त तो पहले ही सूर्य देव अपनी तपिश बनाए हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो जल्द ही शहर में रजाई और कंबल पैक करने की नौबत आने वाली है. महीना खत्म होते-होते पंखा चलाने की नौबत भी आ सकती है. आज केवल 12 फरवरी ही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार समय से पहले ही सर्दी जाती हुई नजर आ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 को छूता हुआ नजर आया. यह 29.7 रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है.
इसी तर्ज पर रात के तापमान की बात की जाए तो यह 9.8 दर्ज किया गया. दिन निकलने के साथ ही आप सूर्य देव प्रकोप दिखाने लगे हैं. दोपहर 12 बजते- बजते सूरज की तपिश इतनी तेज हो जाती है कि धूप का आनन्द लेने वाले बुजुर्ग भी अब भागते हुए नजर आ हैं. यह स्थिति पंजाब, हरियाणा के अलावा दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है.
हवाओं के चलते धूप का असर कमदिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व बहादुरगढ़ की बात की जाए तो मंगलवार को यहां हवाओं का दौर चलता दिखा, जिसके कारण लोगों को तेज धूप से कुछ राहत जरूर मिली. आने वाले दिनों में मौसम इतना मेहरबान रहेगा, यह जरूरी नहीं. मौसम विभाग का कहना है कि बीच-बीच में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते ठंड के हल्के झटके देखने को जरूर मिल सकते हैं. अन्यथा आने वाले दिनों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी.
रविवार से पलटेगा मौसममौसम विभाग के मुताबिक एक छोटा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का स्पेल उत्तर भारत में रविवार के बाद देखने को मिल सकता है. पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होगी जिसका असर उससे सटे मैदानी इलाके जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली और राजस्थान में देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की ठंड बढ़ सकती है लेकिन इससे पहले शनिवार तक रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
First Published :
February 12, 2025, 07:18 IST
homenation
राजस्थान-UP सहित 5 राज्यों से सर्दी होने वाली है उड़न छू, जानें IMD का अपडेट