‘इसे गंभीर बहस के तौर…’, ट्विंकल खन्ना ने ‘रात गई बात गई’ कमेंट पर दी सफाई, चीटिंग कंट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट

Last Updated:December 02, 2025, 15:58 IST
ट्विंकल खन्ना ने अपने वायरल ‘रात गई बात गई’ बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक हल्का-फुल्का मजाक था, जो ‘टू मच’ शो के एक गेम के दौरान किया गया था, न कि बेवफाई पर उनकी गंभीर राय थी.
ट्विंकल खन्ना ने विवादित बयान पर सफाई दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @twinklerkhanna)
‘मुंबई. ट्विंकल खन्ना ने हाल में बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं. उन्होंने अपने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शादी के बाद धोना देने या एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर ‘रात गई बात गई’ कमेंट किया था. उनके वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बेवफाई, शादी और बॉलीवुड कपल्स को लेकर बहस छिड़ गई थी. यह कमेंट काजोल, करण जौहर और जाह्नवी कपूर के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या ट्विंकल बेवफाई को हल्के में ले रही हैं. अब ट्विंकल ने साफ किया है कि इस पल को ऑनलाइन जितना गंभीरता से लिया गया, शो में उतना गंभीर नहीं था.
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस विवाद पर बात की. उन्होंने क्लियर किया कि यह लाइन शो के एक फनी सेगमेंट का हिस्सा थी, न कि किसी नैतिक सोच की. ट्विंकल ने कहा, “यह एक हल्के-फुल्के गेम का हिस्सा था और इसे गंभीर बहस के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए था”.
ट्विंकल खन्ना ने यह भी कहा कि अगर पैनल में वाकई मोनोगैमी (एक ही साथी के साथ रहना) पर चर्चा हो रही होती, तो उनका अंदाज बिल्कुल अलग होता. उस स्थिति में वह बतातीं कि मोनोगैमी कैसे ऐतिहासिक रूप से विकसित हुई जब हम खानाबदोश जीवन से खेती की ओर बढ़े और समाज ने इन उम्मीदों को कैसे आकार दिया. लेकिन शो के संदर्भ में, उन्होंने कहा कि वह कमेंट सिर्फ एक मजाक था.
काजोल के साथ काम करने में क्यों थी सहजता
ट्विंकल खन्ना ने शो में काजोल के साथ अपने तालमेल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानती थीं, लेकिन ऑन-स्क्रीन उनकी सहजता इस वजह से थी कि दोनों की बातचीत का तरीका काफी मिलता-जुलता है. ट्विंकल ने कहा, “वह भी ऐसी इंसान हैं जो कोई खेल नहीं खेलतीं, जैसी हैं वैसी ही दिखती हैं.” उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि दोनों ही सीधे-सपाट रहना पसंद करती हैं.
कैसे वायरल क्लिप बना विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब ट्विंकल ने जाह्नवी कपूर और करण जौहर से पूछा कि क्या इमोशनल बेवफाई, फिजिकल बेवफाई से ज्यादा बुरी है. करण, काजोल और ट्विंकल ने सहमति जताई कि फिजिकल बेवफाई हमेशा रिश्ता तोड़ने की वजह नहीं बनती, जिससे जाह्नवी हैरान रह गईं. इसके बाद ट्विंकल ने मजाक में कहा, “हम पचास की उम्र में हैं, वह बीस की हैं, वह भी जल्द ही इस सर्कल में आ जाएंगी. उन्होंने वो चीजें नहीं देखी हैं जो हमने देखी हैं. रात गई बात गई.”
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 02, 2025, 15:58 IST
homeentertainment
‘इसे गंभीर बहस के तौर…’, ट्विंकल खन्ना ने ‘रात गई बात गई’ कमेंट पर दी सफाई



