तालडांगा की समृद्धि कुमारी का झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन, क्षेत्र का नाम किया रोशन

Last Updated:January 01, 2026, 13:47 IST
Dhanbad News: समृद्धि कुमारी मूल रूप से निरसा प्रखंड के तालडांगा की रहने वाली हैं. वह पिछले तीन वर्षों से माही क्रिकेट क्लब में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए एक सशक्त लेग स्पिनर के रूप में पहचान बनाई है
तालडांगा क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिका क्रिकेटर समृद्धि कुमारी ने झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयनित होकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. माही क्रिकेट क्लब की उभरती हुई खिलाड़ी समृद्धि का चयन राज्य टीम के लिए होना उनकी कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है. अब वह झारखंड टीम की ओर से 2 जनवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी.
समृद्धि कुमारी मूल रूप से निरसा प्रखंड के तालडांगा की रहने वाली हैं. वह पिछले तीन वर्षों से माही क्रिकेट क्लब में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए एक सशक्त लेग स्पिनर के रूप में पहचान बनाई है. उनके शानदार प्रदर्शन और अनुशासित खेल ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया, जिसके बाद उनका चयन झारखंड अंडर-15 टीम में हुआ.
समृद्धि कुमारी का झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयनसमृद्धि की क्रिकेट यात्रा में उनके कोचों का योगदान भी सराहनीय रहा है.कोच कुंदन राज और भागीरथ राजवार के मार्गदर्शन में समृद्धि ने तकनीकी रूप से खुद को मजबूत किया. कोचों के अनुसार, समृद्धि में सीखने की ललक, अनुशासन और आत्मविश्वास शुरू से ही देखने को मिला है. कठिन अभ्यास सत्रों और निरंतर मेहनत के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.समृद्धि के पिता लक्ष्मण शर्मा जो पेशे से व्यवसायी हैं, ने बेटी को हर कदम पर प्रोत्साहित किया. क्रिकेट के प्रति समृद्धि का रुझान उनके पिता से ही प्रेरित रहा है.पिता का सपना था कि उनका बेटा या बेटी एक दिन इंडिया टीम की ब्लू जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करे. आज झारखंड अंडर-15 टीम में चयन के साथ समृद्धि उस सपने को साकार करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही हैं.
समृद्धि देश के लिए खेलना चाहतीसमृद्धि का कहना है कि उनका लक्ष्य केवल राज्य या राष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि वह आगे चलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाकर देश के लिए खेलना चाहती हैं. इसके लिए वह लगातार कड़ा परिश्रम कर रही हैं और हर मैच को एक नए अनुभव के रूप में लेती हैं.विशाखापट्टनम में होने वाले राष्ट्रीय मुकाबले उनके लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा अवसर होंगे. खेल के साथ-साथ समृद्धि पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं. वह कक्षा 8 की छात्रा हैं. निरसा स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में अध्ययनरत हैं. पढ़ाई के क्षेत्र में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है.परिवार और स्कूल प्रबंधन दोनों ही उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
January 01, 2026, 13:47 IST
homecricket
तालडांगा की समृद्धि कुमारी का झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन



