‘टैलेंट नहीं, शर्तें पूछते हैं’, कशिका कपूर ने खोली ग्लैमर वर्ल्ड की पोल, बोलीं- मां ने कहा था, कभी झुकना नहीं

Last Updated:April 13, 2025, 13:22 IST
एक्ट्रेस कशिका कपूर ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई उजागर करते हुए बताया कि आज की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा समझौते और जान-पहचान को तरजीह दी जाती है. उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा कि …और पढ़ें
22 साल की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
कशिका कपूर ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई उजागर की.इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा समझौते और जान-पहचान को तरजीह.कशिका की मां ने सिखाया, कभी झुकना नहीं.
नई दिल्ली : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार लगती है, अंदर से उतनी ही मुश्किल और उलझी हुई है. एक्ट्रेस कशिका कपूर ने अपने साथ हुआ एक ऐसा एक्सपीरिएंस शेयर किया, जो बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देता है. उन्होंने बताया कि आजकल इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा शर्तें पूछी जाती हैं.
कशिका ने एक कैंडिड इंटरव्यू में बताया कि जब वो ऑडिशन देने जाती थीं, तो उनसे पहले यही पूछा जाता था – “क्या तुम समझौता कर सकती हो?” यानी तुम्हारे अंदर टैलेंट है या नहीं, ये मायने नहीं रखता, बल्कि ये देखा जाता है कि तुम कितना झुक सकती हो, कितना सह सकती हो. उनका कहना है कि एक्टिंग, डांसिंग या एक्सप्रेशन देखना तो बहुत बाद में आता है, पहले तो लोग ये तय करते हैं कि लड़की कितना ‘फ्लेक्सिबल’ है – और यही सबसे गलत है.
टैलेंट से ज्यादा चलती है ‘जान-पहचान’
कशिका ने बताया कि उन्हें कई बार इसलिए काम नहीं मिला क्योंकि उनके पास कोई बड़ा ‘गॉडफादर’ या स्ट्रांग कॉन्टैक्ट नहीं था. इंडस्ट्री में अगर आप बड़े लोगों को जानते हैं या पार्टियों में जाते हैं, तो आपका नाम आसानी से आगे बढ़ता है. लेकिन अगर आप सिर्फ अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहते हो, तो सफर बहुत लंबा और मुश्किल हो जाता है.
अपना अनुभव शेयर करते हुए कशिका ने कहा- ‘मैं हमेशा यही सोचती थी कि अगर कुछ बनना है तो मेहनत के दम पर ही बनूंगी. मैं यहां तक भी अपनी मेहनत से ही पहुंची हूं और आगे भी ऐसे ही जाऊंगी.’ उन्होंने बताया कि कई बार कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उन्हें फोन करके अजीब-अजीब ऑफर्स दिए – और वो भी आधी रात को. मुझे समझ ही नहीं आता था कि ये लोग सोते नहीं हैं क्या? मैं सोचती थी – क्या इन्हें बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
नए लोगों के लिए सीख
जो भी लड़के-लड़कियां इस इंडस्ट्री में आना चाहते हैं, उनके लिए कशिका की बातें एक सीख होनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर आपको अपने टैलेंट पर भरोसा है, तो आप सही रास्ते से भी आगे बढ़ सकते हैं. गलत समझौते करके काम पाना आखिर में पछतावे के अलावा कुछ नहीं देता.
बदलाव जरूरी है
कशिका चाहती हैं कि इंडस्ट्री में साफ-सुथरे तरीके से काम हो, और नए टैलेंट को सही मौका मिले. जब तक लोग खुलकर इन बातों पर बोलेंगे नहीं, तब तक बदलाव नहीं आएगा. उन्होंने ये बात हिम्मत से कही है ताकि और भी लोग आवाज उठाएं. बता दें कि कशिका के सपोर्ट में हमेशा से ही उनकी मम्मी रही है. उन्होंने अपनी मां के सबक से कभी हार मानना नहीं सीखा. अपनी पहली फिल्म मिलने के बाद भी उनका कहना था कि वो बहुत लकी हैं जो उन्हें इस फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 13, 2025, 13:22 IST
homeentertainment
‘टैलेंट नहीं, शर्तें.. – एक्ट्रेस कशिका कपूर ने खोली ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई



