Entertainment

नेपोटिज्म की बहस में टैलेंट ने मारी बाजी! 2025 के स्टार किड्स डेब्यू की पूरी रिपोर्ट कार्ड

Last Updated:December 31, 2025, 08:04 IST

साल 2025 बॉलीवुड के लिए स्टार किड्स के नाम रहा, जहां नेपोटिज्म की पुरानी बहस एक बार फिर तेज हुई. बड़े फिल्मी परिवारों से आने वाले कई चेहरों ने इस साल बड़े पर्दे और ओटीटी पर कदम रखा. किसी ने निर्देशन से अपनी पहचान बनाई तो किसी ने रोमांस और ड्रामा के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की. हालांकि हर डेब्यू सफल नहीं रहा, लेकिन इस साल ने साफ कर दिया कि सिर्फ सरनेम ही नहीं, टैलेंट और मेहनत ही असली कसौटी हैं. Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, aaman devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

नई दिल्ली. फ्रेश हो या बायोपिक, लव एंगल या क्राइम-थ्रिलर फिल्मों के साथ साल 2025 बॉलीवुड के लिए स्टार किड्स का साल रहा. कई नए एक्टर्स ने डेब्यू किया। कुछ ने दमदार एक्टिंग से सफलता हासिल की, तो कुछ को दर्शकों से मिश्रित या निराशाजनक प्रतिक्रियाएं मिलीं. स्टार किड्स के डेब्यू के बीच नेपोटिज्म की बहस गरमाई, लेकिन टैलेंट और एक्टिंग ने साबित किया कि सिर्फ परिवार का नाम ही काफी नहीं है. आर्यन खान से अहान पांडे तक, इन डेब्यूज ने पर्दे पर धमाल मचाया.

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, Aman Devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

आर्यन खान: साल 2025 में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो पहला नाम आता है आर्यन खान का. शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन ने निर्देशन की राह चुनी. आर्यन की डेब्यू नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को रिलीज हुई. इसे आर्यन ने लिखा, सह-निर्मित और निर्देशित किया. सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध और अंदरूनी दुनिया पर आधारित है. यह साल की सबसे चर्चित डेब्यू बनी, ग्लोबली ट्रेंड की और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिली.

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, Aman Devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

अहान पांडे: अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान ने मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू किया. फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. अहान की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और वह रातोंरात स्टार बन गए। अहान का डेब्यू ब्लॉकबस्टर रहा.

Add as Preferred Source on Google

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, Aman Devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

राशा थडानी: रवीना टंडन की लाडली राशा ने भी इसी साल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अभिषेक कपूर की पीरियड ड्रामा ‘आजाद’ से उन्होंने डेब्यू किया. 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म में राशा की डांस और एक्टिंग, खासकर गाने ‘उई अम्मा’ को पसंद किया गया. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में असफल रही. फिल्म फ्लॉप रही. फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashathadani

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, aaman devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

अमान देवगन: अजय देवगन के भतीजे अमान ने भी ‘आजाद’ से ही डेब्यू किया. यह फिल्म अमान और राशा दोनों की पहली फिल्म रही. फिल्म में अजय देवगन का सपोर्टिंग रोल था. अमान की एक्टिंग को सामान्य प्रतिक्रिया मिली। फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा.

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, aaman devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

शनाया कपूर: संजय कपूर की बेटी शनाया ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू किया. शनाया की पहली फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी के साथ आई. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई. शनाया की एक्टिंग को भी कोई खास नहीं बताया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, aaman devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

इब्राहिम अली खान: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम ने ‘नादानियां’ से डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी नेगेटिव रिव्यूज के साथ फ्लॉप रही.

Aryan Khan, Ahaan Panday, Rasha Thadani, aaman devgan, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Sara Arjun, आर्यन खान, अहान पांडे, राशा थडानी, अमान देवगन, शनाया कपूर, इब्राहिम अली खान, सारा अर्जुन

सारा अर्जुन: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रोल प्ले करने वाली सारा ने भी इसी साल डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर रही. एक्टर अर्जुन की बेटी सारा ने ‘धुरंधर’ से लीड डेब्यू किया. फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजिट हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. फिल्म में सारा की परफॉर्मेंस डिसेंट रही.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 31, 2025, 08:04 IST

homeentertainment

नेपोटिज्म की बहस में टैलेंट ने मारी बाजी! 2025 के स्टार किड्स का रिपोर्ट कार्ड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj