किम कार्दशियन सी दिखना चाहती थी महिला, पानी की तरह बहाए पैसे, 8 करोड़ की सर्जरी, अब हुई ये दिक्कत!

दुनिया में हर कोई किसी ने किसी से प्रभावित होता है. लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह दिखना और बनना चाहते हैं. इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसका नाम जेनिफर पैम्प्लोना है. ब्राजील की रहने वाली 31 साल की जेनिफर के ऊपर अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन की तरह दिखने का जुनून सवार है. ऐसे में किम की तरह दिखने के लिए जेनिफर ने कई बार सर्जरी करवाई. पानी की तरह पैसे बहाए. कुल 8 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च करने के बाद वो सुंदर दिखने लगीं, लेकिन सर्जरी करवाना बंद नहीं किया. हाल ही में किम कार्दशियन की हमशक्ल ने खुलासा किया है कि फिलर इंजेक्शन की लत के कारण मां बनने का उनका सपना टूट गया है. जेनिफर ने स्वीकार किया है कि उन्हें ‘सर्जरी की लत’ है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके गर्भधारण की संभावना बहुत कम है तो वे बहुत दुखी हुईं.
बता दें कि जेनिफर पैम्प्लोना पेशेवर मॉडल और सफल महिला हैं, जो अपनी लाइफस्टाइल की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. जेनिफर ने पहले कबूल किया था कि वो अपनी आदर्श, किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए. लेकिन जेनिफर को तब करारा झटका लगा, जब उसे बताया गया है कि लगातार कई सर्जरी के कारण उनके मां बनने की संभावना बहुत कम है. जेनिफर ने कहा, ‘मैंने हमेशा मां बनने का सपना देखा है. जब से मैं छोटी बच्ची थी, तब से मैं उस दिन के बारे में कल्पना करती रही हूं, जब मेरे अपने बच्चे होंगे और मैं एक परिवार शुरू करूंगी. लेकिन सर्जरी के कारण हुई जटिलताओं की वजह से मेरा यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. मैं अपने सपने को उस चीज के कारण टूटता हुआ देख रही हूं, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि वह मेरे रूप को निखार देगी. मेरा यह दर्द असहनीय है.’