भागवत कथा में तालिबानी सजा! गांव वालों ने युवकों को बांधकर बेरहमी से पीटा, देखती रह गई पुलिस

रिपोर्टः HARIVIR H
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर से तीन युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. तीन युवकों को लोगों की भीड़ ने घेर रखा है और उन्हें एक खंबे से रस्सी के सहारे बांध दिया है. भीड़ ने युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. एक पुलिसकर्मी भी मौके पर खड़े होकर मूक दर्शक बना दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि भागवत कथा के कार्यक्रम में किसी बता को लेकर युवकों की पिटाई की गई है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मनियां थाना इलाके के गांव गढाइच में तीन युवकों के साथ गांव वालों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. उन्हें पुलिस के सामने ही सजा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार बीते दिनों गांव में चल रही भागवत कथा में मामूली बात को लेकर तीनों युवकों ने उत्पात मचाया था. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर पोल से बांध दिया. उन्हें पुलिस के सामने ही मारा-पीटा गया.
यह भी देखेंः PM Modi In Varanasi : ‘मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया…’ प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी जीत के लिए जनता को किया धन्यवाद
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों से वीडियो बनवाते हुए दिखाई दे रहा है. पोल से बंधे और भीड़ के बीच घिरे युवकों को पुलिस ने खुलवाने की कोशिश भी नहीं की. जानकारी के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहे तीन युवकों के साथ दर्जन भर से ज्यादा युवाओं ने मारपीट की थी. दरअसल, कुछ दिन पूर्व यानी 12 जून को भागवत कथा के दौरान इन युवाओं की किसी हरकत को लेकर कहासुनी हो गई थी.
भागवत कथा कार्यक्रम में उत्पात मचाने पर गांव वालों ने तीनों लड़कों को बंधक बना लिया था. उन्हें पोल और पत्थर से बांध दिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची मनियां थाना पुलिस वीडियो में दिखाई दे रही है, लेकिन ग्रामीण उन तीनों लड़कों को बांधकर आराम से वीडियो बना रहे हैं. पुलिस न तो लड़कों को ग्रामीणों की पकड़ से छुड़ा रही है और ना ही वीडियो बनाने से रोक रही है. इससे मनियां पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है.
Tags: Dholpur news, Rajasthan news, Viral news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:43 IST