Rajasthan

द‍िल्‍ली से खेड़कीदौला तक बनेगा मेट्रो कॉर‍िडोर, द्वारका-गुरुग्राम ही नहीं अलवर को भी फायदा delhi dwarka to kherki daula metro corridor will benefit alwar dwarka expressway

Last Updated:October 15, 2025, 18:51 IST

Dwarka to Kherki-daula metro corridor: द्वारका से खेड़कीदौला तक नया मेट्रो कॉर‍िडोर बनाने को लेकर अगले महीने तक फ‍िज‍िब‍िल‍िटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस मेट्रो कॉर‍िडोर से न केवल दि‍ल्‍ली, द्वारका एक्‍सप्रेसवे और न्‍यू गुरुग्राम बल्‍क‍ि अलवर के लोगों को भी फायदा म‍िलने जा रहा है. बताया जा रहा है क‍ि इस मेट्रो कॉर‍िडोर को इफको चौक से भी कनेक्‍ट क‍िया जाएगा. द‍िल्‍ली से खेड़कीदौला तक बनेगा मेट्रो कॉर‍िडोर, द्वारका-गुरुग्राम ही नहीं अलवद्वारका एक्‍सप्रेसवे से खेड़की दौला तक मेट्रो कॉर‍िडोर बनेगा.

Dwarka expressway to Kherki-daula Metro: द्वारका से खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक नया मेट्रो कॉरिडोर बनाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इतना ही नहीं इस इलाके में मेट्रो कॉरिडोर बनाने को लेकर अगले महीने तक फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि इस रूट पर अगर मेट्रो शुरू की जाती है तो यात्रियों की संख्या क्या रहने वाली है और कितने यात्रियों को इस सुविधा से फायदा मिलने वाला है. एक बार इस रिपोर्ट के सामने आते ही एनसीआर में नया मेट्रो कॉरिडोर बनने का काम रफ्तार पकड़ लेगा.

सबसे खास बात है कि इस मेट्रो रूट से न केवल दिल्ली, द्वारका एक्सप्रेसवे और न्यू गुरुग्राम को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है बल्कि अलवर के यात्रियों को भी एनसीआर से सीधे जुड़ने के लिए बेहतरीन सुविधा मिलेगी. इसकी सबसे खास वजह ये है कि रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का एक स्टेशन खेड़कीदौला में भी होगा जो कि अलवर के बेहद नजदीक है. यही वजह है कि इस रूट पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके आते ही डीपीआर भी काम शुरू होने की उम्मीद है.

बता दें कि हाल ही में गुरुग्राम में हुई पीडब्ल्यूडी की बैठक में केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने ही इस मेट्रो रूट का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि गुरुग्राम में इफको चौक तक मेट्रो है, वहीं दिल्ली में द्वारका तक मेट्रो है. अब जो जरूरत है वह द्वारका एक्सप्रेसवे और न्यू गुरुग्राम के लोगों को मेट्रो कनेक्टिविटी देने की है. अगर द्वारका से और खेड़कीदौला तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाए तो न केवल इन दोनों इलाकों को फायदा होगा बल्कि अलवर तक के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी.

बता दें कि इस मेट्रो कॉरिडोर पर काम होने से द्वारका से खेड़कीदौला के बीच में मेट्रो सुविधा होने और नए मेट्रो स्टेशन बनने से वहां क्षेत्रीय विकास में भी बूम आने वाला है. अभी तक गुरुग्राम, दिल्ली में घर तलाशने वालों को घर खरीदने के लिए नई और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ जगह मिलेगी.

इस बारे में लोहिया वर्ल्डस्पेस के डायरेक्टर पीयूष लोहिया ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का विकास आने वाले वर्षों में रियल एस्टेट परिदृश्य को नई दिशा दे सकता है. यह परिवर्तन सिर्फ घर खरीदारों या निवेशकों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे व्यवसायों, सेवा प्रदाताओं और आरामदायक जीवनशैली की तलाश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अनेक अवसर लेकर आएगा. बेहतर सड़क और प्रस्तावित मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ यह क्षेत्र अब एक जीवंत शहरी केंद्र के रूप में उभर रहा है, जहां सामाजिक अवसंरचना, सामुदायिक स्थान और आधुनिक जीवनशैली सुविधाएं तेजी से विकसित हो रही हैं.

वहीं एलीट प्रो इन्फ्रा के डायरेक्टर वीरेन मेहता कहते हैं कि यशोभूमि मेट्रो लाइन पर खेड़की दौला से एयरपोर्ट मेट्रो, गुरुग्राम में प्रमुख आवासीय और वाणिज्यिक स्थलों को दिल्ली के साथ जोड़कर कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. यह कॉरिडोर के अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी में सुधार करने, यात्रा के समय को कम करने और यातायात की भीड़ को कम करने, हजारों दैनिक यात्रियों के लिए अधिक कुशल, टिकाऊ और यात्री-अनुकूल परिवहन समाधान प्रदान करने के लिए तैयार है.
priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 15, 2025, 18:51 IST

homebusiness

द‍िल्‍ली से खेड़कीदौला तक बनेगा मेट्रो कॉर‍िडोर, द्वारका-गुरुग्राम ही नहीं अलव

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj