Entertainment
Tamil actor Vishal escapes horrific accident on Mark Antony sets | अरे बाप रे! मौत के मुंह से बाल-बाल बचा ये सुपरस्टार, शेयर किया खौफनाक VIDEO

Tamil actor Vishal: तमिल एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी (Vishal Krishna Reddy) जिन्हें विशाल के नाम से भी जाना जाता है। वह मौत के मुंह से बाल-बाल बचे हैं।
Tamil Actor Vishal Narrowly Escapes Fatal Accident तमिल एक्टर विशाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना साझा की, जब वह और उनके को-एक्टर एस.जे. सूर्या एक दुर्घटना में बाल-बाल बचे।
फिल्म शूटिंग के दौरान हुए इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 45 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ सेकेंड्स के अंतर पर अपनी जिंदगी खोते-खोते बचाई. शुक्र है भगवान का. इस घटना से स्तब्ध हूं मगर फिर अपने पैरों पर खड़ा हो गया. बैक टू शूट.’ तमिल स्टार विशाल का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।
देखें वीडियो