National
Tamil Nadu Police intercepts consignment of ganja going to Sri Lanka, three arrested | पुलिस ने श्रीलंका जा रही साढ़े तीन क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
साढ़े तीन क्विंटल गांजे की खेप जब्त
पुलिस अधीक्षक (नागापट्टिनम) हर्ष सिंह ने कहा कि 18 फरवरी को पुलिस की विशेष टीम ने वेट्टईकरनिरुप्पु पुलिस स्टेशन की सीमा में नालुवेधापति गौंडर स्ट्रीट पर औचक जांच की। जांच के दौरान पुलिस को महेंद्रन के घर के पिछवाड़े में छिपाकर रखे गए गांजा के 182 पार्सल, प्रत्येक का वजन दो किलोग्राम और एक फाइबर ग्लास नाव मिली।
नाव के साथ तीन आरोपी भी गिरफ्तार
हर्ष सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने समुद्री मार्ग से श्रीलंका में मादक पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास किया। पुलिस ने गांजे की खेप और नाव को जब्त कर लिया। वेट्टईकरनिरुप्पु पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी थी।
यह भी पढ़ें
Punjab Encounter: मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला
यह भी पढ़ें