tamilnadu governor did not agree after SC order returned 10 bills | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मानें राज्यपाल, सरकार को लौटाएं 10 बिल

Published: Nov 16, 2023 10:15:56 pm
Tamilnadu Governor: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गुरुवार को दस लंबित विधेयक विधानसभा को लौटा दिए।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गुरुवार को दस लंबित विधेयक विधानसभा को लौटा दिए। इनमें से दो पिछली अन्नाद्रमुक (AIADMK) सरकार की ओर से पारित किए गए थे। राज्य कानून विभाग के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। दरअसल राज्यपाल की यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की ओर से उन पर और उनके पंजाब समकक्ष पर सख्त रुख अपनाने के कुछ दिनों बाद आई है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बिलों को मंजूरी देने में देरी के बारे में दो राज्य सरकारों (तमिलनाडु और पंजाब) की शिकायतें सुनी थीं। उधर, राज्यपाल के विधेयकों को लौटाने के बाद तमिलनाडु सरकार पलटवार के मूड में आ गई है। 18 नवंबर को तमिलनाडु विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश सरकार उन्हें फिर से पारित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।