Rajasthan
Tan singh Birth Centenary Celebration Today Rajasthan 16 special trains reached Delhi | तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह आज, राजस्थान से 16 स्पेशल ट्रेनें पहुंची दिल्ली

Tan singh Birth Centenary Celebration Today : राजस्थान की मशहूर हस्ती श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और बाड़मेर – जैसलमेर के पूर्व सांसद तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह आज दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस समारोह में देशभर से राजपूत समाज के लोग जुट रहे है।
Tan singh Birth Centenary Celebration Today : राजस्थान की मशहूर हस्ती श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह आज दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस समारोह में देशभर से राजपूत समाज के लोग जुट रहे है। राजस्थान से समारोह में पहुंचने के लिए 16 विशेष रेलगाड़ियों को बुक किया गया था। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक रोलसहबार ने समारोह तैयारियों का निरीक्षण किया। आज से 78 वर्ष पूर्व तन सिंह ने 22 दिसंबर 1946 को श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की 100वीं जयंती पर रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह होने जा रहा है। इसमें देशभर से राजपूत समाज के लोग जुटेंगे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर और संघप्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में यह समारोह आयोजित होगा।
इसमें राजपूत समाज के राजनेता, अधिकारी, उद्योगपति, धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व और अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्ति इस समारोह में शामिल होंगे। बड़ी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थित रहेगी। राजस्थान से समारोह में पहुंचने के लिए 16 विशेष रेलगाड़ियां बुक की गई हैं।