Entertainment
गले में माला, माथे पर टीका, डायरेक्टर संग वायरल शादी की फोटो देख भड़कीं सई पल्लवी, बोलीं- ये नीचता है…

06

सई ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो, मुझे अफवाहों की परवाह नहीं है, लेकिन जब इसमें परिवार वाले दोस्तों की बात आती है, तो मुझे बोलना पड़ता है. मेरी फिल्म के पूजा समारोह की एक फोटो के साथ जानबूझकर काट-छांट की गई और गलत इरादों के साथ वायरल की गई. मैं अपने काम से संबंधित सारी जानकारियां खुद ही शेयर कर देती हूं. तो इन सभी बेकार कामों के लिए स्पष्टीकरण देना निराशाजनक होता है. इस तरह किसी को परेशान करना पूरी तरह से घृणित है.”