Rajasthan
government and IMA consensus on right to health bill | राइट टू हेल्थ बिल को लेकर बनी सहमति, थमा डॉक्टर्स का विरोध
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 04:41:12 pm
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर बनी सहमति, सरकार और आईएमए के बीच हुई वार्ता
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर बनी सहमति, थमा डॉक्टर्स का विरोध
जयपुर। प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध अब थम सा गया है। बिल को लेकर सरकार और आईएमए के बीच वार्ता हुई है। जिसमें कई बिंदुओं पर सहमति बनी है। राजस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ सुनिल चुग के नेतृत्व में चिकित्सकों की मुख्य सचिव से वार्ता हुई। यह वार्ता सकारात्मक रही। इसमें कई बिंदुओं पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। साथ ही राज्य में चिकित्सकों को आ रही परेशानी के अन्य बिंदुओं पर भी हुई सैद्धांतिक सहमति बनी है। अब री ड्राफ्ट होकर यह बिल प्रवर समिति के समक्ष जाएगा। उसके बाद यह बिल विधानसभा में जाएगा।