आराध्या बच्चन ने ऐश्वर्या-अभिषेक से कजरा रे पर लगवाए ठुमके

Last Updated:April 01, 2025, 20:11 IST
Aishwarya-Abhishek Bachchan Dance Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हाल ही में परिवार के सदस्य की एक शादी में नजर आए. इस खास मौके पर उनकी बेटी आराध्या भी नजर आईं. शादी की इनसाइड तस्वीरें इन दिनों सोशल म…और पढ़ें
तिगड़ी ने जीत लिया सभी का दिल
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एक कजिन की शादी में नजर आए थे. शादी में उन्होंने कजरा रे गाने पर फिर से डांस कर समा बांध दिया था. आराध्या भी अपने मम्मी-पापा को स्टेज पर लेकर आती है और फिर तीनों साथ में झुमते नजर आ रहे हैं.
बीते कुछ महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें आम हो रही थीं. उन्होंने इन अफवाहों पर कोई ऑफिशियल ऐनाउंसमेंट नहीं दिया, लेकिन अपनी पब्लिक अपीयरेंस से इन खबरों को गलत साबित किया. हाल ही में, वे अपनी बेटी आराध्या के साथ पुणे में एक कजिन की शादी में शामिल हुए. परिवार ने शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और जमकर डांस किया. आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या की तरह ही सुंदर लहंगे में दिखीं और उनकी तरह ही नाचने लगीं.
न कोई बड़ा लीड ही, न ही हीरोइन, फिल्म का डायरेक्टर भी नया, रिलीज होते ही बन गई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
साथ थिरकते दिखे अभिषेक-ऐश्वर्याऐश्वर्या और ऐश्वर्या का ये वीडिया इन दिनों सोशल मीडिाय पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इन अनदेखे वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आराध्या ने भी डांस किया. सबसे खास था गाना! अभिषेक और ऐश्वर्या ने बंटी और बबली (2005) के कजरा रे गाने पर फिर से डांस किया और आराध्या ने भी उनके साथ कदम मिलाए. ये नजारा वाकई देखने लायक था.
लाइट ग्रीन फ्रॉक सूट में ऐश्वर्या ने ढाया कहरशादी के दौरान जहां कपल ने साथ में खूब एन्जॉय किया, वहीं शादी में ऐश्वर्या राय ने लाइट ग्रीन फ्रॉक सूट पहना था और अभिषेक बच्चन हल्के गुलाबी कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे. कपल ने साथ में खूब सारी फोटोज भी ली थी. आराध्या बच्चन मम्मी-पापा को स्टेज पर पकड़कर लाई और कपल को कजरा-रे गाने पर डांस करवाया. मम्मी-पापा के साथ आराध्या ने भी गाने का हुक-स्टेप किया. इतना हीन हीं वह दादू अमिताभ बच्चन का हुक स्टेप फॉलो करती नजर आई थीं.
बता दें कि ये साफ है कि इस परिवार में सब कुछ ठीक है और लोगों को अफवाहें बंद कर देनी चाहिए. अभिषेक से शादी करने से दो साल पहले, ऐश्वर्या ने बंटी और बबली फिल्म में अभिषेक और उनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ इस खास डांस नंबर में हिस्सा लिया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी थीं और कहानी दो ठगों के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिन्हें अमिताभ बच्चन का किरदार पकड़ने की कोशिश करता है. कजरा रे गाने पर ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ की केमिस्ट्री ने इसे चार्टबस्टर बना दिया था. करीब 20 साल बाद, ऐश्वर्या और अभिषेक को अपनी बेटी आराध्या के साथ उसी गाने पर नाचते देखना, फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 01, 2025, 20:11 IST
homeentertainment
अभिषेक को मारी कोहनी, फिर ऐश्वर्या ने ‘कजरा रे’ पर पति को नचवाया



