Sports

tanmay agarwal now eyes on breaking brian lara world record of 501 runs will history be created in ranji trophy today hyd vs arnp | तन्मय अग्रवाल सबसे तेज तिहरे शतक के बाद आज तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 501* रन का ये विश्व रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2024 09:14:28 am

Tanmay Agarwal World Record: हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने कल शुक्रवार को प्रथम श्रेणी में सबसे तेज तिहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं, आज सभी की नजरें उन पर ही होंगी, क्‍योंकि वह आज ब्रायन लारा के 501* रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

tanmay-agarwal.jpg

Tanmay Agarwal World Record: हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हैदराबादी ओपनर तन्मय अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर पूरी दुनिया का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। 28 वर्षीय युवा बल्‍लेबाज तन्‍मय ने महज 147 गेंदों में ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को मरैस का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। मार्को ने 191 गेंदों पर फर्स्ट क्लास में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा था। तन्मय अग्रवाल पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक महज 160 गेंदों पर 33 चौकों और 21 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 323 रन पर नाबाद हैं। उम्‍मीद है कि वह ब्रायन लारा का नाबाद 501 रन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड आज तोड़ देंगे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj