शराब छुड़वाने के लिए तांत्रिक ने 2 सगे भाइयों को पिलाई दवा, हुआ कुछ ऐसा रिएक्शन कि दोनों ‘दुनिया’ ही छोड़ गए
सवाई माधोपुर. राजस्थान में सवाई माधोपुर से सटे गंगापुर सिटी जिले में दो सगे भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने का मामला सामने आया है. ये दोनों भाई शराब के आदी थे. परिवार वाले इनकी शराब की लत छुड़वाने के लिए एक तांत्रिक के पास ले गए थे. वहां उन्हें एक दवा खिलाई गई. इस दवा को खाने के कुछ बाद दोनों भाइयों को जबर्दस्त तरीके से उल्टियां हुई. फिर दोनों भाइयों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार यह मामला गंगापुर सिटी के बामनवास थाना इलाके के पिपलाई गांव में हुआ है. वहां स्थित नाग देवता के मंदिर में शराब छुड़ाने की दवा लेने आए दो युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वहां मंडावरी थाना इलाके में खुर्रा माताजी के समीप स्थित सपेरा बस्ती के करण सिंह सपेरा (22) उसका बड़ा भाई विजय सिंह सपेरा (25) को रविवार रात को उनके परिजन शराब की आदत छुड़वाने के लिए लाए थे.
घर लौटते समय दोनों भाइयों की बिगड़ गई तबीयतसूत्रों के मुताबिक दोनों भाइयों को वहां एक तांत्रिक की ओर से दवाई खिलाई गई थी. वहां से लौटते समय दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टियां आने लगी. इस पर परिजन उनको मंडावरी अस्पताल ले गए. वहां दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना पर बामनवास पुलिस वहां पहुंची. उसने शवों को कब्जे में लेकर बामनवास सीएचसी मोर्चरी में रखवाया.
परिजनों ने किया कानूनी कार्रवाई करवाने से इनकारयुवकों ने परिजनों ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया. इस पर बामनवास थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों का सौंप दिया है. इस मामले को लेकर परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. स्थानीय पुलिस मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 14:59 IST