Rajasthan
Tantrik woman was giving human sacrifice to the girl mother reached | तांत्रिक महिला दे रही थी बालिका की नरबलि कि कुछ हुआ ऐसा की बच गई जान
जयपुरPublished: Apr 17, 2023 09:32:45 pm
राजस्थान की राजधानी से दिलदहलाने वाली खबर आ रही है। एक बच्ची गहरे नींद में सो रही थी कि उसे एक तांत्रिक महिला ने मौत की नींद सुलाने की तैयारी कर ली।
राजस्थान की राजधानी से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। एक बच्ची गहरे नींद में सो रही थी कि उसे एक तांत्रिक महिला ने मौत की नींद सुलाने की तैयारी कर ली। होनी को कुछ ही मंजूर था। महिला तांत्रिक ने जैसे ही बच्ची को उठाया वह इतनी तेज रो पड़ी की उसकी जान जाने से बच गई।