Tanu Weds Manu 3: आनंद एल राय ने किया कंफर्म, तनु-मनु और दत्तो के साथ बढ़ेगी कहानी

मुंबई. कंगना रनौत और आर माधवन एक बार फिर से ‘तनु वेड्स मनु 3’ में नजर आएंगे? साल 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ आनंद एल राय के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में कंगना और आर. माधवन ने लीड रोल निभाया. साल 2015 में फिल्म का सीक्वल- ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ आई और यह फीमेल-लीड वाली पहली भारतीय फिल्म बनी, जिसने ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे, जो अब आनंद एल राय ने कंफर्म कर दिया है कि वह तीसरी किस्त बनाएंगे.
आनंद एल राय ने न्यूज18 शोशा से बात करते हुए कहा कि तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट पहले दोने से बिल्कुल अलग होगा. कैरेक्टर भी बिल्कुल अलग होंगे. लेकिन तनु और मनु की कहानी खत्म नहीं हुई है. वह फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा,”तनु वेड्स मनु इस तरह की फ्रेंचाइजी है कि लोगों इसके तीसरे पार्ट की डिमांड कर रहे हैं.”
विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत पर कंगना रनौत का तंज भरा पोस्ट, बोलीं- गोल्ड मेडल के लिए फिंगर्स क्रॉस लेकिन…
आनंद एल राय ने आगे कहा,”इसका कारण है, फिल्म के किरदार बहुत ब्यूटीफुल है और कंगना रनौत-आर माधवन ने खूबसूरती से प्ले किया. यह कैरेक्टर, स्टोरी से भी ज्यादा बड़े हैं. ‘तनु वेड्स मनु’ अच्छे से खत्म हुई. कहानी पूरी थी. लेकिन किरदार को आगे बढ़ना था. जिसकी वजह से हमने एक और कहानी बनाई, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ में नजर आई.”
‘तनु वेड्स मनु 3’ में तनु, मनु और दत्तो की कहानी
कंगना रनौत ने पिछले साल कंफर्म किया था कि वह ‘तनु वेड्स मनु 3’ में रहेंगी. हालांकि, आनंद एल राय ने स्पष्ट किया कि कहानी अभी तक तैयार नहीं है. उन्होंने कहा, “तनु वेड्स मुन रिटर्न्स में हम नया किरदार दत्तो लेकर आए थे. ये तीनों किरदार ही तीसरे पार्ट की डिमांड करते हैं. तनु, मनु और दत्तो को लेकर एक अच्छी कहानी है, हम इन तीनों को लेकर ही कहानी बनाएंगे.”
Tags: Kangana Ranaut, R Madhavan
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 10:45 IST