सोफा गंदा? घर की VIP लुक खराब! 5 घरेलू हैक्स से मिनटों में चमकाएं नया जैसा

Last Updated:December 03, 2025, 14:57 IST
Tips And Tricks : घर की शोभा बढ़ाने में सोफा बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन उस पर जमा धूल-मिट्टी, दाग और बदबू उसकी खूबसूरती फीकी कर देते हैं. महंगे क्लीनर्स या नया सोफा खरीदने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ आसान और किफायती घरेलू नुस्खों से आपका सोफा फिर से चमक उठ सकता है. बस सही तरीके से नियमित सफाई कर उसे नया जैसा बनाए रखें.
भीलवाड़ा : घर को एक VIP लुक देने में सोफे का बड़ा योगदान होता है, लेकिन हल्के दाग, धूल या बदबू इसकी चमक कम कर देते हैं. जिसके कारण अच्छे नहीं लगते हैं और फिर इन्हें बदलने में लम्बा खर्चा भी होता है ऐसे में बेकिंग सोडा सबसे आसान और सस्ता घरेलू उपाय माना जाता है. बस सोफे की पूरी सतह पर हल्का-सा बेकिंग सोडा छिड़क दें और इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसके बाद वैक्यूम क्लीनर या मुलायम ब्रश से सफाई कर लें. बेकिंग सोडा धूल, तेल और दुर्गंध को आसानी से सोख लेता है. इससे सोफा न केवल साफ दिखता है बल्कि उसमें ताजगी भी आ जाती है, जिससे घर का माहौल बेहतर महसूस होता है.

जिद्दी और पुराने दागों के लिए सफेद सिरका और पानी का मिश्रण बेहद प्रभावी माना जाता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. दाग वाले हिस्से पर हल्का स्प्रे करें और कुछ मिनट छोड़ने के बाद नरम कपड़े से धीरे-धीरे पोछें. सिरका प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है और सोफे के फैब्रिक को बिना नुकसान पहुंचाए दागों को ढीला कर देता है. यह तरीका खासतौर पर उन दागों पर असर करता है जो सामान्य सफाई से नहीं जाते. सिरके की तासीर बदबू को भी कम करती है, जिससे सोफा फिर से नया जैसा नजर आने लगता है.

सोफे की सफाई केवल दाग हटाने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि रोजमर्रा की धूल-मिट्टी भी उसकी सुंदरता कम कर देती है. इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार सोफे की दरारों, किनारों और पीछे छिपे हिस्सों को वैक्यूम क्लीनर से साफ करना जरूरी है. अगर घर में वैक्यूम उपलब्ध नहीं है, तो मुलायम ब्रश या सूखे कपड़े की मदद से भी धूल हटाई जा सकती है. नियमित सफाई से न केवल सोफे का रंग और कपड़ा साफ-सुथरा बना रहता है, बल्कि उसमें धूल जमा होने से होने वाली बदबू और एलर्जी जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है. यह आदत लंबे समय तक सोफे को सुरक्षित रखती है.
Add as Preferred Source on Google

अगर सोफे पर तेल, घी या खाने से पड़े कड़े दाग नजर आते हैं, तो नींबू का रस और थोड़ा सा नमक मिलाकर तैयार किया गया घरेलू मिश्रण काफी कारगर साबित होता है. इस मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर हल्के हाथ से लगाएं और कुछ मिनट बाद गीले कपड़े से साफ कर दें. नींबू की एसिडिक प्रकृति दागों को तोड़ने में मदद करती है, जबकि नमक उन्हें सोख लेता है. यह उपाय विशेष रूप से तैलीय दागों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. सफाई के बाद सोफा न केवल साफ दिखता है बल्कि नींबू की हल्की खुशबू से ताजगी भी महसूस होती है.

सोफे की सफाई करने के बाद उसमें अच्छी खुशबू बनाए रखना भी घर के माहौल के लिए जरूरी होता है. इसके लिए फैब्रिक फ्रेशनर का हल्का स्प्रे किया जा सकता है. यदि आप केमिकल से बचना चाहते हैं, तो कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल या किसी हल्की सुगंध वाले एसेंशियल ऑयल की इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल से छिड़कें. इससे सोफे में न सिर्फ प्राकृतिक खुशबू आती है, बल्कि कमरा भी तरोताजा महसूस होता है. नियमित रूप से ऐसा करने से सोफा लंबे समय तक साफ-सुथरा और सुगंधित बना रहता है, जिससे मेहमानों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.

आसान घरेलू उपायों की मदद से आपका सोफा न केवल चमक उठता है बल्कि घर की रौनक भी बढ़ जाती है. थोड़ी-सी नियमित देखभाल से सोफे की उम्र भी बढ़ाई जा सकती है और उसका लुक हमेशा नया जैसा बना रहता है. बेकिंग सोडा, सिरका, नींबू और प्राकृतिक तेल जैसी चीजें हर घर में आसानी से मिल जाती हैं, इसलिए इनसे सफाई करना सस्ता और सुरक्षित विकल्प है. सप्ताह में एक बार हल्की सफाई और महीने में एक बार गहरी सफाई करने से सोफा खराब होने से बचता है. इस तरह छोटे-छोटे घरेलू उपाय बड़े खर्च से बचाते हैं और घर की सुंदरता बनाए रखते हैं.
First Published :
December 03, 2025, 14:57 IST
homerajasthan
सोफा गंदा? घर की VIP लुक खराब! 5 घरेलू हैक्स से मिनटों में चमकाएं नया जैसा



