Tanveer Sangha returns to Australia T20 squad: तनवीर सांघा की ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई वापसी

Last Updated:October 27, 2025, 09:01 IST
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है. टीम में लेग स्पिनर तनवीर सांघा की 2 साल बाद वापसी हुई है.
तनवीर सांघा की ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई वापसी
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांघा की वापसी हुई है. तनवीर सांघा को एडम जम्पा की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. जम्पा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण कैनबरा टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे.
कौन हैं लेग स्पिनर तनवीर सांघा
भारतीय मूल के तनवीर सांघा का जुड़ाव पंजाब के जालंधर से है. तनवीर सांघा के पिता साल 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. तनवीर के पिता जोगा सांघा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में टैक्सी चलाते हैं. हालांकि, उनके पिता को क्रिकेट का कोई खास शौक नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने बेटे तनवीर को 10 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करा दिया. तनवीर के पिता उन्हें हर रोज एकेडमी छोड़ने जाया करते थे.
तनवीर ने भी अपने पिता को निराश नहीं किया और कड़ी मेहनत से ऑस्ट्रेलिया के जूनियर टीम में अपनी जगह बनाई. पहली बार तनवीर तब सुर्खियों में आए थे जब उन्हें बिग बैश लीग एक डेवलपमेंट प्रोग्राम में सिडनी थंडर में शामिल किया गया था. तनवीर को 2020-21 सीजन में सिडनी थंडर की ओर से डेब्यू का मौका मिला था.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 09:01 IST
homecricket
टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ये कैसी चाल चल दी, धर्म संकट में सूर्यकुमार!



