पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं तान्या मित्तल, वीडिया वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:October 26, 2025, 16:23 IST
Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal Controversy: ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल मुश्किलों से घिर गई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पोटाश गन का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. तान्या मित्तल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. ग्वालियर के शख्स ने तान्या मित्तल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
ख़बरें फटाफट
तान्या मित्तल मुश्किलों से घिरीं. (फोटो साभार: Instagram/Videograb)
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस सीजन 19’ की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक तान्या मित्तल घर के बाहर भी कई विवादों का हिस्सा बन रही हैं. तान्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह कथित तौर पर पोटाश गन का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. ग्वालियर के एक निवासी ने एएसपी अनु बेनीवाल से इसकी शिकायत की और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की. ग्वालियर जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले दिवाली में आंखों की कई गंभीर चोटों की वजह से पोटाश गन के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर बैन लगा दिया था.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, एएसपी अनु बेनीवाल ने कहा कि साइबर टीम को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, तान्या का वायरल हुआ वीडियो दो साल पुराना है और पोटाश गन पर बैन कुछ दिन पहले दिवाली के बाद घोषित किया गया था. तान्या की टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान साझा नहीं किया है.
(फोटो साभार: Instagram/Videograb)
घरवालों ने तान्या मित्तल की दोस्ती पर उठाए सवालतान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. लड़ाई से लेकर दोस्ती तक, वह सभी का ध्यान खींच रही हैं. पिछले हफ्ते, एक पूरा एपिसोड तान्या के इर्द-गिर्द घूमता रहा जब नीलम गिरी उनके फरहाना भट्ट से बात करने पर नाराज हो गईं. सभी कंटेस्टेंट ने तान्या की दोस्ती और नीलम के प्रति वफादारी पर सवाल उठाए. शुरुआत में तान्या सिर्फ मुस्कुरा रही थीं जब सभी उन पर चिल्ला रहे थे, लेकिन बाद में वह रोने लगीं. ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने तान्या मित्तल का सपोर्ट किया.
सलमान खान ने किया तान्या का सपोर्ट बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने नीलम और तान्या के बीच की लड़ाई के बारे में बात की और नीलम से कहा, ‘आपको समझ आ गया होगा कि हर कोई आपकी और तान्या की लड़ाई में शामिल हो गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? आपने उन्हें मौका दिया. आप सभी को बता रही थीं कि फरहाना ने आपको चोट पहुंचाई और आपकी दोस्त तान्या उसके साथ बैठी थी. यह सब आपकी ही वजह से हुआ.’ जब नीलम ने आगे कहा कि तान्या उनकी बात नहीं सुन रही थी, तो सलमान ने उनसे कहा, ‘नहीं, यह सच नहीं है. आप कभी सीधे तान्या के पास नहीं गईं. इसके बजाय, आप घर के चारों ओर सभी से शिकायत कर रही थीं.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 16:23 IST
homeentertainment
पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं तान्या, वीडिया वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज



