गदर फिल्म का तारा सिंह निकला ये ट्रक ड्राइवर.. पत्नी को भगाकर पहुंचा SP ऑफिस, कह दी ऐसी बात सब रह गए दंग

Last Updated:March 20, 2025, 12:30 IST
चूरू से एक बार फिर प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक ड्राइवर अपनी ही पत्नी को गदर फ़िल्म के तारा सिंह की तरह भगाकर एसपी दफ़्तर पहुंचा और पुलिस के सामने ऐसी बात कर दी की सब हैरानी के साथ देखते …और पढ़ेंX
प्रभु सिंह और उसकी पत्नी
हाइलाइट्स
ट्रक ड्राइवर ने पत्नी को भगाकर एसपी दफ्तर पहुंचा.पति-पत्नी ने सुरक्षा की गुहार लगाई.परिजनों की धमकी से डरकर पुलिस से प्रोटेक्शन मांगा.
चूरू. प्रेम नगरी के नाम से मशहूर चूरू में अक्सर प्रेम प्रसंग के हर रोज नए-नए मामले सामने आते हैं जहां कही प्रेमी युगल की जाती रोड़ा बन जाती है तों कही उनके अपने और ऐसे में प्रेम करने वाले प्रेमी युगल घर से भाग शादी रचा लेते हैं लेकिन क्या कभी किसी को अपनी पत्नी को भगाकर ले जाने का मामला सुना है अगर नहीं तों देखिए ये खबर, जहां एक ट्रक ड्राइवर अपनी ही पत्नी को गदर फ़िल्म के तारा सिंह की तरह भगाकर एसपी दफ्तर पहुंच जाता है और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.
वह अपनी और अपनी पत्नी की जान को खतरा बता कर एसपी से प्रोटेक्शन मांग रहा है. एसपी दफ्तर में इस अजीबोगरीब मामले को सुन एक बार सभी दंग रह गए लेकिन बाद में जब पता चला तों वहां मौके पर खड़े लोग भी हैरान रह गए.
2022 में हुई थी शादीजेतसिसरिया गाजुसर निवासी 32 वर्षीय प्रभु सिंह ने बताया कि उसकी शादी साल 2022 में चोरडिया राजासर निवासी 36 वर्षीय मंजू कंवर से हुई थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही छोटी, मोटी बातों को लेकर हुई बातचीत के बाद उसके पीहर पक्ष के लोगों ने उसे दबाव में लेकर उसे उसके पति प्रभु सिंह से तलाक दिलवा दिया और उसे डरा धमका दिया, लेकिन प्रभु सिंह के प्रति उसकी चाहत कम नहीं हुई और दोनों फोन पर एक दूसरे से बातचीत करने लगे और 11 मार्च को घर से भाग निकले और जब मंजू कवर के परिजनों ने धमकी दी थी तो दोनों एसपी दफ्तर पहुंच गए और सुरक्षा की गुहार लगाने.
एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसके भाई अब उनका पीछा कर रहे हैं और प्रभु सिंह के साथ रहने से वह नाखुश है, जबकि वह प्रभु सिंह के साथ अब अपना जीवन जीना चाहती है लेकिन उसके परिजन उसका घर नहीं बस देना चाहते. एसपी को दिए परिवाद के बाद भानीपुरा पुलिस चूरू पहुंची और पीड़िता के बयान लेने की कार्रवाई की.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 12:22 IST
homerajasthan
गदर फिल्म का तारा सिंह निकला ये ट्रक ड्राइवर.. पत्नी को भगाकर पहुंचा SP ऑफिस