Entertainment

तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया का ब्रेकअप, ट्रेंड में एपी ढिल्लों, सोशल मीडिया पर उठे सवाल- ‘कसूरवार कौन?’

Last Updated:January 09, 2026, 11:46 IST

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बीच एक बार फिर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें सामने आते ही सिंगर एपी ढिल्लों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड करने लगे. वजह बनी मुंबई में हुआ उनका कॉन्सर्ट, जिसने अब इस ब्रेकअप को लेकर नई अटकलों को जन्म दे दिया है. क्या कह रहे हैं लोग चलिए बताते हैं…

ख़बरें फटाफट

तारा-वीर का ब्रेकअप, ट्रेंड में एपी ढिल्लों, उठे सवाल,  'कसूरवार कौन?'तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच एपी ढिल्लों ट्रेंड कर रहे हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर सिंगर एपी ढिल्लों ट्रेंड कर रहे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर नेटिजन्स एपी ढिल्लों को लेकर बहस कर रहे हैं. ये बहस इस सवाल को लेकर हो रही है कि क्या दिसंबर 2025 में हुए एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में घटी एक घटना इस ब्रेकअप की वजह बनी है.

दरअसल, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता तब सुर्खियों में आया था, जब दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया. हालांकि, दिसंबर 2025 में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट के बाद तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिनमें तारा स्टेज पर सिंगर के साथ नजर आईं. इन क्लिप्स में एपी ढिल्लों तारा को गले लगाते और गाल पर किस करते दिखे, जबकि दर्शकों में मौजूद वीर पहाड़िया भी कैमरे में कैद हुए.

नेटिजन्स ने पूछा- आखिर कसूरवार कौन

जैसे ही 2026 की शुरुआत में तारा-वीर के अलग होने की खबरें सामने आईं, सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों घटनाओं को जोड़ना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने दावा किया कि कॉन्सर्ट विवाद के बाद रिश्ते पर दबाव बढ़ा और आखिरकार ब्रेकअप हो गया. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘अफवाहें बढ़ती गईं, दबाव बना और रिश्ता खत्म हो गया. अब सवाल यही है-गलती किसकी थी?’ कुछ नेटिजंस ने इसे ‘बेवफाई’ का सबूत बताते हुए तारा पर हमला बोला. एक यूजर ने लिखा- ‘आखिर कसूरवार कौन?’ वहीं, कुछ लोगों ने तस्वीरों के कोलाज शेयर करते हुए सीधे तौर पर एपी ढिल्लों को चर्चाओं में ला खड़ा किया.

Another Bollywood breakup makes headlines.

Tara Sutaria and Veer Pahariya are no longer together.

It all sparked at AP Dhillon’s Mumbai concert.

Tara on stage with hugs, kisses and dance.

Veer in the audience looking uncomfortable, his clip went viral.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj