‘अपनी मां या बेटी से…’, आदर जैन के ‘टाइम पास’ कमेंट पर भड़कीं तारा सुतारिया की मां, कस दिया तंज

Last Updated:February 27, 2025, 20:33 IST
Aadar Jain Comment on Tara Sutaria: आदर जैन बीते कुछ दिनों से अपने ‘टाइम पास’ कमेंट की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. लोग उनके कमेंट को तारा सुतारिया पर तंज मान रहे हैं. अलेखा आडवाणी से शादी करने से पहले आदर जैन, तार…और पढ़ें
आदर जैन और तारा सुतारिया का 2023 में ब्रेकअप हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@aadarjain@tarasutaria)
हाइलाइट्स
आदर जैन के ‘टाइम पास’ कमेंट पर तारा सुतारिया की मां भड़कीं.तारा की मां ने इंस्टाग्राम पर आदर को तंज कसा.आदर जैन के कमेंट से नाराज हुए नेटिजेंस, सोशल मीडिया पर ट्रोल किया.
नई दिल्ली: आदर जैन की अलेखा आडवाणी से शादी हो चुकी है. उन्होंने शादी की रस्मों के दौरान अपने पिछले रिश्ते को ‘टाइमपास’ बताया. उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया ने इस पर कुछ नहीं कहा, पर उनकी मां ने कपूर खानदान पर तंज कसा है. तारा की मां टीना सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘अगर तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड/पति कभी कुछ गलत बोले तो उसे कहो कि वो ये बात एक कागज पर लिखकर अपनी मां या बेटी को दे. अगर वो ये बात अपनी मां या बेटी से नहीं कह सकता, तो तुम्हें भी नहीं कहना चाहिए.’ हालांकि, तारा की मां ने पोस्ट में आदर जैन का जिक्र नहीं किया है, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग सबकुछ बयां कर रही है.
आदर जैन के कमेंट पर क्यों हो रहा विवादआदर जैन के प्री-वेडिंग इवेंट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मैं हमेशा उनसे प्यार करता था और उनके साथ रहना चाहता था. इसलिए उन्होंने मुझे टाइमपास से होते हुए 20 साल की लंबी जर्नी में भेजा, पर इतना इंतजार करना बनता है. मुझे इस खूबसूरत लड़की से शादी करने का मौका मिला. वो खूबसूरत औरत, जो सपने जैसी लगती है. यह एक सीक्रेट है कि मैंने उन्हें हमेशा प्यार किया. मैंने अपनी जिंदगी के 4 साल टाइम पास किया, लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं बेबी.’
आदर जैन के बयान से नाराज हुए नेटिजेंसआदर जैन के कमेंट से लोग नाराज हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया. ‘न्यूज18 इंग्लिश’ की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने आदर को अपने पिछले रिश्ते को ‘टाइमपास’ कहने के लिए बुरा भला कहा. एक यूजर ने लिखा, ‘शर्मनाक. किसी और लड़की का अपमान करना सही नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, ऐसा आदमी. चार साल का टाइम पास? क्या वो अपने पिछले रिश्ते का जिक्र कर रहा है? किसी और की भावनाओं को क्यों ठेस पहुंचाना?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा घटिया आदमी, मुझे कहानी नहीं पता, लेकिन कौन अपने खास दिन पर इस तरह बात करता है?’ अलेखा से शादी करने से पहले आदर जैन, तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. उनका साल 2023 में ब्रेकअप हो गया था.
First Published :
February 27, 2025, 20:33 IST
homeentertainment
‘अपनी मां या बेटी से…’, आदर जैन के ‘टाइम पास’ कमेंट पर भड़कीं तारा की मां