tarak mehta mrs sodhi quit show after 15 years jennifer mistry bansiwal accused pruducer asit modi of sexual harassment | ‘मिसेज सोढ़ी’ ने ‘तारक मेहता’ के Asit Modi पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा-‘मेरे साथ जबरदस्ती…’
नई दिल्लीPublished: May 11, 2023 01:13:03 pm
Taarak Mehta Mrs Sodhi: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है। अब शो से जुड़ी अक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
tarak mehta
Taarak Mehta Mrs Sodhi: टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार के नामों से जानो जाते हैं ना कि अपने रियल नाम से, लेकिन अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी के सिर नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। दरअसल में शो ‘मिसेज सोढ़ी’ का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।