‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी, मेकर्स को मिली नई दयाबेन, एक्ट्रेस संग शुरू हुआ शूट

Last Updated:March 29, 2025, 08:17 IST
New Dayaben in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी, जिन्होंने असित मोदी के शो में आइकॉनिक किरदार निभाया था, 2018 में मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आईं. कई बार उनकी वापसी की खबरें आईं, लेकिन वो …और पढ़ें
मेकर्स पिछले काफी समय से नई दयाबेन की तलाश में थे. फाइल फोटो.
नई दिल्ली. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन कई सालों से गायब हैं. दिशा वकानी, जिन्होंने असित मोदी के शो में आइकॉनिक किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर छा गईं. शादी के बाद साल 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आईं. कुछ महीने पहले, असित मोदी ने Showsha को एक्सक्लूसिव रूप से पुष्टि की थी कि दिशा अब इस फेमस सिटकॉम में वापस नहीं आएंगी. अब ताजा जानकारी मिली है कि दिशा वकानी शो से आउट हो गए हैं और मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है.
असित मोदी ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट को शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि असित मोदी, जो दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे, उनको आखिरकार कोई पसंद आ गया है. हालांकि एक्ट्रेस की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. इतना ही नहीं, टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट भी कर रही है.
टीम के साथ एक हफ्ते से शूट कर रही हैं नई ‘दयाबेन’सोर्स ने आगे बताया कि हां, यह सही है. असित मोदी नई दयाबेन की तलाश कर रहे थे और हाल ही में एक ऑडिशन ने उन्हें बहुत इम्प्रैस किया. एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट्स जारी हैं. वह लगभग एक एक हफ्ते से टीम के साथ शूट कर रही है. इस खबर के बाद हमारी टीम ने असित मोदी की टीम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह कॉमेंट के लिए उपलब्ध नहीं थे.
असित मोदी ने जनवरी में ही कर दिया था इशाराइस साल जनवरी में, Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, असित मोदी ने पुष्टि की थी कि दिशा वकानी शायद शो में वापस नहीं आएंगी. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अपने दोनों बच्चों के साथ बिजी हैं. असित मोदी ने कहा था, ‘मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी हैं. आज भी, हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं. जब आप 17 साल तक साथ काम करते हैं और यह आपकी एक्सटेंडेड फैमिली बन जाती है.’
‘नई दयाबेन लानी होगी’अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने आगे कहा था, ‘उनके लिए शो में वापस आना मुश्किल है. महिलाओं जीवन शादी के बाद बदल जाता है. छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वास्तव में थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन मैं अभी भी सकारात्मक हूं. मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे, और वह वापस आएंगी. अगर वह आती हैं, तो यह अच्छी बात होगी. अगर किसी कारणवश वह नहीं आतीं, तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन लानी होगी.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 29, 2025, 08:17 IST
homeentertainment
TMKOC: भूल जाइए दिशा वकानी, मेकर्स को मिली नई दयाबेन, शुरू की शूटिंग