Target to win all 25 seats of the state | प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य, 24 जिलों में निकाली जाएगी यात्रा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम, केन्द्रीय मंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में इस बार प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और ओम प्रकाश माथुर नहीं आए।
हमने किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया
अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लोकसभा टिकट देंगे या नहीं। इस सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि बिना किसी शर्त के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हमारी ओर से किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।…..
6 लोकसभा सीटों पर विशेष चर्चा
बैठक में अलवर, अजमेर, जालोर, नागौर, जयपुर ग्रामीण और राजसमंद लोकसभा सीट को लेकर ज्यादा चर्चा हुई। नागौर सीट पर भाजपा का सांसद नहीं है और अब आरएलपी से गठबंधन भी नहीं है। इसी तरह जयपुर ग्रामीण, राजसमंद और अलवर सांसद अब विधायक बन चुके हैं, वहीं अजमेर और जालोर सांसद विधायक का चुनाव हार चुके हैं। इन सीटों पर नए प्रत्याशियों को तलाशने और सामाजिक समीकरण किस तरह से साधे जाएं। इस पर मंथन हुआ।