Tata Group becomes bigger than Pakistan’s entire economy | भारत की इस एक कंपनी की वैल्यू जितनी भी नहीं है पाकिस्तान की आर्थिक हैसियत

इस भारतीय कंपनी की वैल्यू जितनी भी नहीं है पाकिस्तान की आर्थिक औकात
भारत की एक कंपनी की वैल्यू हाल ही में इतनी हो गई है जितनी पूरे पाकिस्तान की आर्थिक औकात भी नहीं है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। हाल ही में एक भारतीय कंपनी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पछाड़ दिया है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि किस भारतीय कंपनी ने यह कमाल किया है। आइए जानते हैं इस कमाल को करने वाली कंपनी का नाम।
टाटा का जलवा
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को जिस भारतीय कंपनी ने हाल ही में पीछे छोड़ा है, वो टाटा ग्रुप (Tata Group) है। टाटा ग्रुप देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
टाटा की वैल्यू बनाम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था 341 बिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 28 लाख करोड़ + रुपये है। वहीं टाटा ग्रुप की वैल्यू 365 बिलियन डॉलर्स है जो भारतीय करेंसी में लगभग 30 लाख करोड़ + रुपये है।